---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा करो या मरो का मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी?

Pakistan vs Sri Lanka: एशिया कप 2025 के तीसरे सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो जैसा है. दोनों टीमों को फाइनल की रेस में बने में रहने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा.

Pakistan vs Sri Lanka, Asia Cup 2025
Pakistan vs Sri Lanka, Asia Cup 2025

Pakistan vs Sri Lanka, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रोमांचक मुकाबला होने वाला है. यह मैच मंगलवार, 23 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है. इस मुकाबले में हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में यहीं खत्म हो सकता है.

पिछले मुकाबले में श्रीलंका को बांग्लादेश के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी, तो वहीं पाकिस्तान को भारत ने 6 विकेट से धूल चटाई. अब दोनों ही टीमों को फाइनल की रेस में बने में रहने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा. मैच से पहले आइए दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.

---Advertisement---

पाकिस्तान-श्रीलंका में किसका पलड़ा भारी?

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हेड-टू-हेड पर नजर डालें, तो दोनों टीमें अब तक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें से 13 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं और 10 मैचों में श्रीलंका ने जीत हासिल की है. टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में दोनों टीमों की 3 मैचों में भिड़ंत हुई है, जिसमें से 2 मैच श्रीलंका ने जीते हैं और 1 मैच पाकिस्तान ने जीता है. वहीं, एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें पहली बार आमने सामने होंगी.

टी20 एशिया कप 2022 की चैंपियन श्रीलंका की टीम ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मैच जीते थे, जबकि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. आंकड़े और हालिया प्रदर्शन के हिसाब से श्रीलंका का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन उसे पाकिस्तानी टीम से कड़ी टक्कर मिलेगी, जो जीतने के लिए पूरी जान लगा देगी.

---Advertisement---

कब और कहां देखें लाइव?

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का तीसरा मुकाबला अबुधाबी में 23 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. भारतीय क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा, फैंस सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

पाकिस्तान: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.

श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा.

ये भी पढ़ें- 38 साल की उम्र में कीरोन पोलार्ड ने T20 में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, आसपास भी नहीं है कोई खिलाड़ी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.