PAK vs SL: बाबर आजम- शाहीन अफरीदी को नहीं मिली जगह, टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान
PAK vs SL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में कई बड़े खिलाड़ी पाकिस्तान की टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो वहीं साथ कुछ खिलाड़ी इस सीरीज से वापसी करते हुए भी नजर आने वाले हैं. यहां देख पाक टीम का पूरा स्क्वाड
Pakistan Squad for SL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान किया गया है. एक बार फिर पाकिस्तान की टीम सलमान अली आगा की कप्तानी में खेलने उतरेगी. इस सीरीज में टीम के कई स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है तो वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर शादाब की टी20 टीम में वापसी हुई है. बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ और मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे हैं.
A few surprises as Pakistan reveal their squad for the upcoming T20I series with Sri Lanka 👀https://t.co/jo7y27PpnK
---Advertisement---— ICC (@ICC) December 28, 2025
ख्वाजा नफे मिलेगा डेब्यू का मौका?
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड काफी अलग नजर आ रहा है. पाकिस्तान के बड़े सितारे इस टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में जिम्मेदारी युवा कंधों पर नजर आ रही है. इस बार के टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ख्वाजा नफे को मौका मिला है और वो पाक टीम के लिए टी20 में डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं. इसी के साथ ऑलराउंडर शादाब खान की भी टीम में वापसी हुई है. उन्होंने आखिरी बार जून के महीने में टीम के लिए मैच खेला था.
विश्व कप से पहले तैयारी का मौका
पाकिस्तान की टीम के लिए साल 2026 में होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए ये आखिरी सीरीज होगी. 3 मैचों की इस सीरीज का आगाज 7 जनवरी को दांबुला में होगा. 7 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए स्क्वाड का चयन करने में ये सीरीज पीसीबी को काफी मदद करेगी. विश्व कप में पाकिस्तान को भारत के साथ ग्रुप बी में रखा गया है.
यहां देखें पाकिस्तान का पूरा स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, ख्वाजा नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्ज़ा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबज़ादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक