PAK vs UAE: सुपर-4 के टिकट के लिए यूएई से भिड़ेगा पाकिस्तान, जानिए प्लेइंग XI, हेड-टू-हेड और मैच से जुड़ी हर जानकारी
PAK vs UAE: एशिया कप 2025 में 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच अहम मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें सुपर-4 में जगह बनाने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी. मैच से पहले यहां जानिए मैच से जुड़ी हर जानकारी.

PAK vs UAE, Asia Cup 2025: भारत से करारी हार और हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान की टीम बुधवार (17 सितंबर) को अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरेगी. सुपर-4 का टिकट हासिल करने के लिए पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने-होंगी. पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो वाला मैच है.
अगर पाकिस्तान की टीम हार जाती है तो उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा. जबकि जीतने वाली टीम सुपर-4 में टीम इंडिया से भिड़ेगी. ऐसे में यह मुकाबले बेहद अहम हो गया है. तो चलिए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड की पूरी जानकारी.
पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला
पाकिस्तान की टीम ने ओमान के खिलाफ 93 रनों से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी. हालांकि, दूसरे मैच में पाकिस्तान को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. अब सलमान आगा की टीम को सुपर-4 में जगह बनाने के लिए हर हाल में यूएई को हराना होगा. वहीं, पहले मुकाबले में भारत से हारने के बाद यूएई ने अपने पिछले मुकाबले में ओमान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. ग्रुप ए से भारत ने पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब पाकिस्तान बनाम यूएई मैच में जीतने वाली टीम सुपर-4 में खेलेगी.
यूएई के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी
पाकिस्तान और यूएई के बीच अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और तीनों में पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है. दोनों टीमें हाल में शारजाह में ट्राई सीरीज खेली थी, जहां दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान ने यूएई को हराया था. यूएई के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. यूएई की टीम भले ही भारत की तरह मजबूत नहीं है, लेकिन वह उलटफेर करने का दम रखती है. ओमान के खिलाफ जीत से उसका हौसला जरूर बढ़ा होगा.
- मैच – 3
- पाकिस्तान – 3
- यूएई – 0
कैसी है दुबई की पिच?
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार मानी जाती है. यहां स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलता है. इस पिच पर तेज गेंदबाज को भी मदद मिलती हैं, यहां स्पिनर्स बल्लेबाजों के लिए काल बन जाते हैं. एशिया कप 2025 में इस मैदान में अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं. पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 124 रन रहा है. चार में से तीन मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.
कब और कहां देखें लाइव?
पाकिस्तान बनाम यूएई मैच 17 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. इसके आधे घंटे पहले यानी 7.30 बजे टॉस किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा, फैंस सोनी लिव ऐप या वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठ सकते हैं.
पाकिस्तान और यूएई की संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान : सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद.
यूएई : अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह.