PAK vs UAE Asia Cup 2025: खत्म हुई पाकिस्तान की ‘नौटंकी’, देरी से शुरू होगा करो या मरो का मुकाबला
PAK vs UAE Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम ने बड़ा यू टर्न लिया है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार पाक टीम ये मैच खेलने के लिए तैयार है. मैच अब एक घंटे की देरी से शुरू होगा. पढ़िए पूरी खबर

PAK vs UAE Asia Cup 2025: भारत के साथ हुए नो हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तानी टीम का नाटक जोर शोर से चल रहा था. पीसीबी की तरफ से आईसीसी को ये धमकी तक दी जी चुकी थी कि अगर मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट को टूर्नामेंट से बाहर नहीं किया जाता है तो वो यूएई के खिलाफ होने वाले मुकाबले को बॉयकॉट कर देगा. इसको लेकर विवाद तब और भी ज्यादा गहरा गया जब पाक टीम ने होटल से स्टेडियम की तरफ रवाना होने में देरी दिखाई. सामने आई कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाक टीम इस मैच का बहिष्कार कर रही है. हालांकि कुछ ही देर के बाद पाकिस्तान की इस नौटंकी की सच्चाई सबके सामने आ गई.
एक घंटा देरी से शुरू होगा मुकाबला
पाकिस्तान और यूएई के बीच ये मुकाबला एशिया कप और दोनों ही टीमों के लिहाज से काफी अहम है. जो भी टीम इस मैच में जीतेगी वो सीधे तौर पर सुपर राउंड में अपनी जगह पक्की कर लेगी. सामने आ रही ताजा जानकारी के अनुसार अब ये मुकाबला अपने तय समय से एक घंटे की देरी से शुरू होगा. पाकी टीम अपने होटल से रवाना होकर स्टेडियम पहुंच चुकी है. पीसीबी के वक्ता आमिर मीर ने भी इस बात की जानकारी दी है कि ये मुकाबला अब एक घंटे की देरी से शुरू होगा.
दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला
पाकिस्तान और यूएई दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो या मरो का होगा. जो भी टीम इस मैच में हारेगी वो सीधे तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दोनों ही टीमों के पास 2 मैचों में 2 अंक हैं. ऐसे में इस मैच को जीतने वाली टीम के पास 4 अंक हो जाएंगे.
पाकिस्तान की तमाम कोशिशों के बाद भी आईसीसी की तरफ से इस मैच के लिए रेफरी को नहीं बदला गया और अंत में पाकिस्तान को घुटने टेकने ही पड़े. इस मैच में भी रेफरी की भूमिका में जिम्बाब्वे के एंडी पॉयक्राफ्ट ही नजर आएंगे.