PAK vs UAE Asia Cup 2025: तमाम ड्रामे के बाद पाकिस्तान की हुई सुपर 4 में एंट्री, यूएई को मिली हार
PAK vs UAE Asia Cup 2025: पाकिस्तान की टीम ने यूएई को ग्रुप स्टेज के मुकाबले में हराकर सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. यूएई की टीम को हरा का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन टीम ने शानदार खेल दिखाया और पाक टीम को 41 रनों की जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.

PAK vs UAE Asia Cup 2025: दुबई में तमाम ड्रामे के बाद यूएई के खिलाफ मैच खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम ने जीत हासिल कर ली है. पाकिस्तान ने इस मैच में यूएई को 41 रनों से हराया. इसी के साथ टीम की सुपर 4 में एंट्री भी तय हो गई है. ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने सुपर 4 राउंड के लिए क्वालीफाई किया है. पाकिस्तानी टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. इसके बावजूद फखर जमान के अर्धशतक के दम पर टीम ने 20 ओवरों में 146 रन बनाए. इसके बाद यूएई की बल्लेबाजी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और महज 105 रनों पर ही ढेर हो गई.
Pakistan pick up a tremendous win and make it to the next stage! ✌️
The 🇵🇰 bowlers put up a terrific fight to hold back the opposition & power through to victory!#PAKvUAE #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/KZHBRrxIgH---Advertisement---— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 17, 2025
सैम अयूब फिर नहीं खोल पाए खाता
पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर सैम अयूब एशिया कप में 3 मैच खेल चुके हैं लेकिन उनके खाते में एक रन भी नहीं है. वो अभी तक खेले सबी मैचों में शून्य पर ही आउट हुए हैं. यूएई के खिलाफ भी यही देखने को मिला और वो 2 गेंदे ही खेल पाए.
फखर जमान ने टीम के लिए 36 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान सलमान आगा ने 27 गेंदों में 20 रन बनाए और शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों में तूफानी 29 रन बनाए जिसके दम पर ही पानी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई.
यूएई ने भी दिखाया पूरा दम
यूएई के गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम को जमकर थकाया. जुनैद सिद्दीकी और सिमरनजीत सिंह ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. सिद्दीकी ने 4 ओवर में 18 रन खर्च करते हुए 4 विकेट हासिल किए तो वहीं सिमरनजीत ने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 26 रन खर्च किए और 3 विकेट चटकाए.
इसके बाद बल्लेबाजी में यूएई की टीम थोड़ी सी पिछड़ गई नहीं तो मैच में जीत हासिल कर सकती थी. मिडिल ओवरों में टीम ने धीमी बल्लेबाजी की, जिसके चलते मैच में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट हासिल किए.