PAK vs UAE Asia Cup 2025: जय शाह के आगे PCB का सरेंडर, एंडी पॉयक्राफ्ट ही रहेंगे मैच रेफरी
PAK vs UAE Asia Cup 2025: पाकिस्तान की टीम को जय शाह के आगे सरेंडर करना पड़ा है. पीसीबी की मांग को आईसीसी की तरफ से खारिज किया गया है और पाक टीम मजबूरन यूएई के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार हो गई है और इस मैच के लिए एंडी पॉयक्राफ्ट ही रहेंगे मैच रेफरी होंगे.

PAK vs UAE Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने एक बार फिर से दुनिया के सामने अपनी फजीहत करवाने का काम किया है. यूएई के खिलाफ मैच होने से पहले पाकिस्तान की टीम ने हर वो कुछ कर के देख लिया जो वो अपनी तरफ से कर सकता था लेकिन जय शाह की अगुवाई में आईसीसी ने पीसीबी की एक ना सुनी. भारत के खिलाफ मैच में नो हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार मांग की जा रही थी कि मैच रेफरी एंडी पॉयक्राफ्ट को एशिया कप 2025 से बाहर कर दिया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो पाक टीम यूएई के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करेगी. पाकिस्तान की इस धमकी के बाद भी अब यूएई के खिलाफ मैच में एंडी पॉयक्राफ्ट ही मैच रेफरी की भूमिका में होंगे.
🚨 ANDY PYCROFT REMAINS THE MATCH REFEREE IN THE UAE Vs PAKISTAN MATCH TODAY 🚨 pic.twitter.com/9Tx8ILMKJK
---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) September 17, 2025
मैच से पहले किया भरपूर ड्रामा
यूएई के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम ने जमकर ड्रामा किया लेकिन उनकी एक भी चाल काम नहीं आई. अंत में टीम को मैच खेलने के लिए स्टेडियम के लिए रवाना होना पड़ा. इस पूरी ड्रामेबाजी के चक्कर में मैच में एक घंटे की देरी हुई. भारतीय समय अनुसार अब ये मुकाबला 9 बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमों के लिए एशिया कप में आगे के सफर के लिए ये मैच काफी अहम होगा. जो भी टीम हारेगी वो सीधे तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
एंडी पॉयक्राफ्ट ही होंगे मैच रेफरी
पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ मैच में एंडी पॉयक्राफ्ट ही मैच रेफरी की भूमिका में नजर आ रहे हैं. पीसीबी की मांग को पूरी तरह से दरकिनार करते हुए आईसीसी ने ये फैसला किया है. भारत के खिलाफ हुए नो हैंडशेक मामले को पाक टीम ने तिल का ताड़ बनाने का हर प्रयास किया लेकिन अंत में पीसीबी को ही शर्मसार होना पड़ा. शर्मसार होने के साथ-साथ पाक टीम को अंत में मैच खेलने के लिए उतरना पड़ा. आए दिन पाक क्रिकेट टीम की हालत खराब ही होती जा रही है.