---Advertisement---

 
क्रिकेट

PAK vs WI 3rd ODI: पाकिस्तान की प्लेइंग XI में हुआ बड़ा बदलाव, कप्तान रिजवान ने इस धाकड़ खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

PAK vs WI 3rd ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. शाहीन अफरीदी को इस मुकाबले से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह नसीम शाह की प्लेइंग XI में शामिल किया गया है.

Pakistan
Pakistan

PAK vs WI 3rd ODI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह सीरीज अपने नाम कर लेगी. पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पाकिस्तान की टीम ने इस निर्णायक मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है.

पाकिस्तान की प्लेइंग XI में हुआ बड़ा बदलाव

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. कप्तान रिजवान ने तीसरे वनडे में शाहीन शाह अफरीदी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उनकी जगह नसीम शाह को प्लेइंग XI में शामिल किया है.

---Advertisement---

टॉस जीतने के बाद कप्तान रिजवान ने कहा, “हमने पिछले मैच में कुछ गलतियां की थीं, लेकिन कुछ पोजीटिव पहलू भी रहे, जिन्हें हम इस मैच में ध्यान में रखना चाहेंगे. शाहिन की जगह नसीम को टीम में लाया गया है.”

पिछले मैच में नहीं मिला था विकेट

शाहीन अफरीदी वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले दोनों वनडे मैचों में खेले थे. पहले मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए थे, लेकिन दूसरे मैच में वह एक भी विकेट नहीं ले सके. शायद इसी वजह से अफरीदी तीसरे मैच से बाहर हो गए. उनकी जगह नसीम शाह की टीम में वापसी हुई है. नसीम पहले वनडे में खेले थे और 3 विकेट चटकाए थे. हालांकि, दूसरे वनडे से वह बाहर हो गए थे.

तीसरे वनडे के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI

सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान अली आगा, हुसैन तलत, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, हसन अली, नसीम शाह, अबरार अहमद.

ये भी पढ़ें- इंडिया U19 के बाद अब इस टीम के कप्तान बने 18 साल के आयुष म्हात्रे, सरफराज और मुशीर खान भी स्क्वॉड में शामिल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.