जिम्बाब्वे-बांग्लादेश जैसी टीमों पर दबदबा, NZ-SA-AUS के सामने फुस्स, सबके सामने आई पाकिस्तान की ‘सच्चाई’
PAK vs WI: पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज को आखिरी टी20 में हराकर सीरीज में जीत हासिल कर ली है. जीत से पाक टीम तो खुशी से झूम रही है लेकिन इसके बाद भी जो जो आंकड़ा सामने आ रहा है उससे टीम की फजीहत हो रही है. पढ़िए पूरी खबर
PAK vs WI: पाकिस्तान की टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है. सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉडरहिल फ्लोरिडा के मैदान पर खेला गया जिसमें पाक टीम ने 13 रनों से जीत हासिल की. 2 मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी और ये मैच निर्णायक था. पाकिस्तान की तरफ से साहिबजादा फरहान और सैम अयूब की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के लिए जीत की नींव रखी. बचा हुआ काम गेंदबाजों ने पूरा करते हुए वेस्टइंडीज को चारों खाने चित्त कर दिया. पाकिस्तान ने ये सीरीज तो जीत ली लेकिन इसके बाद भी एक बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या पाक टीम सिर्फ कमजोर टीमों के सामने ही सवाशेर साबित हो सकती है. ऐसा हम क्यों कर रहे हैं आइए आपको भी बताते हैं.
Job done for Pakistan in Lauderhill ✅ 🏆 pic.twitter.com/TVRlhxGbJK
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 4, 2025
कमजोर टीमों से जीत, बड़ी टीमों से हार
पाकिस्तान टीम की पिछली 7 टी20 सीरीज की बात करें तो ये तीसरी सीरीज जीत रही है. पाकिस्तान ने जो भी सीरीज जीती हैं वो जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसी टीमों के खिलाफ ही हैं. इसके आलावा न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ टीम नाकाम ही दिखी है. नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया से क्लीन स्वीप मिला, साउथ अफ्रीका ने 2-0 से हार शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से रौंदा. इसके बाद रही बची कसर बांग्लादेश ने भी पूरी कर दी और अपने घर में पाकिस्तान को 2-1 से शर्मसार कर दिया.
पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल
पाकिस्तान की टीम क्रिकेट में बुरी तरह से लगातार पिटती हुई ही नजर आ रही है. बोर्ड के साथ-साथ टीम की भी आए दिन फजीहत होती ही रहती है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पीसीबी ने गजब का ड्रामा किया और फिर लीग स्टेज सेही टीम बिना कोई मैच जीते बाहर हो गई. इसके बाद बोर्ड ने टीम में बड़े बदलाव किए लेकिन इसका कोई असर होता नजर नहीं आया. सलमान आगा को टी20 में युवा टीम की कप्तानी सौंपी गई. 4 सीरीज में कप्तानी करते उनको 2 में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं 2 में जीत भी मिली. ये जीत बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ आईं.