PAK vs WI: मुल्तान में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां पर गेंदबाजों का ही जलवा पहले 2 दिनों में देखने को मिला है. मुकाबले के पहले दिन 20 विकेट तो वहीं दूसरे दिन कुल 14 विकेट गिरे हैं. जिसके कारण ही तीसरे दिन मुकाबला खत्म हो सकता है. गेंदबाजो के लिए इस मददगार पिच पर पाकिस्तान की टीम एक और मुकाबला गंवाने के कगार पर पंहुच चुकी है.
बाबर आजम सहित पाकिस्तानी बल्लेबाजी का टॉप आर्डर एक बार फिर से फेल हो गया है. वहीं मुकाबले के दूसरे दिन भी पाकिस्तान स्पिनरों ने अपनी कला दिखाई है. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस मैच में अभी भी पाकिस्तान की हार को टाल सकते हैं.
Sajid Khan to Warrican 😎#PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/r1RX5XUAxy
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 26, 2025
वेस्टइंडीज बढ़ी जीत की ओर
मेहमान टीम वेस्टइंडीज पहली पारी में 163 रनों पर ही सिमट गई थी. जिसके बाद पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 154 रनों ही आलआउट हो गई. जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में 244 रन बनाए हैं. पहली पारी में 9 रनों की लीड को भी जोड़ दें तो पाकिस्तान की टीम को दूसरी पारी में 254 रनों का लक्ष्य मिला. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 76 रनों पर ही कुल 4 विकेट गंवा चुकी है. मुकाबले में अब जीत दर्ज करने के लिए पाकिस्तान को 178 रन बनाने हैं, जबकि सउद शकील और काशिफ अली मैदान पर नजर आ रहे हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को अभी बैटिंग करने आना है.
Classy from @babarazam258 – crisply timed to the boundary rope ✨#PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/QyzXfyYA5H
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 26, 2025
गेंदबाजो का दूसरे दिन भी दिखा दबदबा
मुल्तान में नोमान अली ने पहली पारी में जहां 6 विकेट तो हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. उनके साथी साजिद खान ने पहली पारी में 2 विकेट तो वहीं दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किया. अबरार अहमद ने दोनों पारियों में 1-1 विकेट हासिल किया. मुकाबले के दूसरे दिन भी बल्लेबाजों को पिच से कोई मदद नहीं मिली, हालांकि इसके बाद भी वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 52 रनों की बेहद अहम पारी खेली. दूसरे छोर से ब्रेथवेट को साथ नहीं मिला, जिसके कारण ही वो पाकिस्तान को बहुत बड़ा लक्ष्य नहीं दे सके.
ये भी पढ़ें: PAK vs WI मैच में क्यों वायरल हुई नवविवाहित जोड़े की तस्वीर, दुनिया भर से फैंस कर रहे कमेंट
ये भी पढ़ें: Virat Kohli की रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में चल रही हैं तैयारियां