PAK vs WI: पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर आगबबूला हुए शोएब अख्तर, खोल दी टीम की पोल
PAK vs WI: पाकिस्तान को तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के हाथों 202 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. इस शर्मनाक हार के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम जमकर आलोचना की और खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर फटकार लगाई है.

Shoaib Akhtar on Pakistan defeat against West Indies: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर शर्मसार हो गई, जब उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में करारी हार झेलनी पड़ी. सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को 202 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
साल 1991 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को किसी बाइलेट्रेल वनडे सीरीज में मात दी है. इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है. वहीं, अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम के खराब प्रदर्शन पर जमकर लताड़ लगाई है और सीधे-सीधे टीम के रवैये पर सवाल उठा दिए.
पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर
रावलपींडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली करारी हार पाकिस्तान की टीम की जमकर आलोचना की और खिलाड़ियों को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा, “हमारे पास एक्सप्रेसिव और प्रभावशाली टैलेंट था. हम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहते थे और सभी साथ मिलकर खेलते थे. अब तो हालत यह है कि हर कोई बस अपने लिए खेल रहा है और औसत बचा रहा है. देश के लिए मैच जीतने का इरादा ही नहीं दिखता.”
Spoke on state television after Pakistan’s defeat in the third ODI against West Indies, Shoaib Akhtar emphasized that winning in ODIs required experience across batting, pace, and spin departments.#ShoaibAkhtar #WIvPAK #ODI #Format #Cricket #ZalmiTV pic.twitter.com/42PdWHDSa2
---Advertisement---— Zalmi TV (@zalmitvlive) August 13, 2025
टीम को माइंडसेट बदलने की जरूरत
शोएब ने आगे यह भी कहा कि टीम को माइंडसेट बदलने की जरूरत है और मौजूदा क्रिकेट के हिसाब से खेलना होगा, वरना ऐसे ही हालात बने रहेंगे. उन्होंने कहा, ”हमें इटेंट में बदलाव की जरूरत है. माइंडसेट और वैसा माहौल बनाना होगा. आपको मौजूदा क्रिकेट के हिसाब से खेलना होगा. इसे समझना कितना मुश्किल है? हल्का सा सीम होता है तो मुश्किल पड़ जाती है, रावलपिंडी की पिच लेकर नहीं घूम सकते.” बता दें कि, इससे पहले भी शोएब ने पाकिस्तान टीम की आलोचना की है और टीम की कई कमियों को उजागर किया है.
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दी करारी मात
मैच की बात करें तो, कप्तान शाई होप ने धमाकेदार पारी के बदौलत वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 294 रन बनाए थे. होप ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 94 गेंदों में नाबाद 120 रन ठोक दिए, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरी तरह बिखर गई और सिर्फ 29.2 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई.
पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए, जिसमें सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. कैरेबियाई टीम के गेंदबाज जेडन सील्स ने कहर बरपाते हुए 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट झटके. इस तरह वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में 5 विकेट से जीत के साथ सीरीज अपने नाम कर लिया.
For the first time since 1991, we have won a bilateral series v Pakistan!👏🏾
— Windies Cricket (@windiescricket) August 12, 2025
What a win!🏆 #WIvPAK #FullAhEnergy #WIWin pic.twitter.com/UiAL6UVaqO