WI vs PAK: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान के मैदान पर खेला जा रहा था. इस मुकाबले में वेस्ट इंडीज की टीम ने शानदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया है. वेस्ट इंडीज ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में महज 133 रनों पर समेटते हुए 120 रनों से मैच जीत लिया. मुल्तान में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम अपने ही स्पिन के जाल में फंसती हुई नजर आई. 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा और कोई भी बल्लेबाज टीम को हार से बचा नहीं सका.
फिरकी के जाल में खुद फंसी पाकिस्तान
पाकिस्तान औऱ वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया है. पाकिस्तान के लिए ये हार बेहद ही शर्मसार करने वाली रही है. पाकिस्तान की टीम ने वेस्ट इंडीज को इस मैच में हराने के लिए स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद करने वाली पिच बनाई थी. लेकिन मैच खत्म होते होते खुद पाकिस्तान ही अपने इस जाल में फंसती हुई नजर आई. दूसरी पारी में पाकस्तान के सभी बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों का शिकार बने हैं. 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम केवल 133 रनों पर ऑल आउट हो गई.
This is the best celebration, I have ever seen #PakistanCricket Credit: Fancode pic.twitter.com/IIJVzoFwJ6
— Abhay 𝕏 (@Kings_Gambit__) January 26, 2025
वेस्टइंडीज की दमदार वापसी
मुल्तान में खेले गए इस मुकाबले के पहले दिन वेस्टइंडीज की टीम बुरी तरह से पिछड़ती हुई नजर आ रही थी. पहली पारी में 54 रनों पर ही 8 विकेट गवाने के बाद वेस्टइंडीज ने 163 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज भी वेस्टइंडीज के स्पिन डिपार्टमेंट के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 154 रनों पर ऑल आउट हो गए. जिसके चलते वेस्टइंडीज को पहली पारी के बाद 9 रनों की अहम बढ़त मिली.
इसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 244 रनों तक पहुंचाया और पाकिस्तान के सामने 253 रनों के लक्ष्य को रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तानी बल्लेबाज शुरूआत से ही जल्दबाजी में नजर आए और पूरी टीम महज 133 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नोमान अली ने इस मैच में 10 विकेट हासिल किए.
34 साल बाद मिल शर्मनाक हार
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को उसी के घर में टेस्ट मैच में हराते हुए अपने 34 साल के सूखे को खत्म किया. वेस्टइंडीज की टीम ने इस जीत के साथ ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी और दूसरे मैच में जीतकर आसानी से सीरीज भी जीत सकती थी.
ये भी पढ़िए- ‘चमत्कार से कम नहीं…’ बुमराह की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, क्या Champions Trophy में खेल पाएंगे?