PAK vs WI: निकल गई पाकिस्तान की सारी हेकड़ी, 100 रनों के लिए भी तरस गई टीम, टूटा 34 साल पुराना रिकॉर्ड
PAK vs WI: पाकिस्तान की टीम को वेस्टइंडीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. तीसरे वनडे में पाकिस्तान बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही. टीम 100 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. इसके साथ ही ये जीत वेस्टइंडीज के लिए बेहद ही खास रही. पढ़िए पूरी खबर

PAK vs WI: पाकिस्तान की टीम की खस्ता हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है. हर एक सीरीज टीम की तैयारियों की पोल खोल कर रख दे रही है. वेस्टइंडीज के दौरे पर एक बार फिर से पाकिस्तान को शर्मसार होना पड़ा. वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज ने एकतरफा मुकाबले में 202 रनों की बड़ी जीत हासिल की. वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास में ये जीत बेहद ही खास रही क्योंकि इसके लिए टीम को 34 सालों का लंबा इंतजार करना पड़ा है.
After 33 years, 08 months, and 23 days, WI won the series against Pakistan. Last was in 1991🔥 pic.twitter.com/kr82gzM312
---Advertisement---— Abdul Rehman Yaseen (@Aryaseen5911) August 12, 2025
पाकिस्तान ने गवाई एक और सीरीज
वेस्टइंडीज के दौरे पर टी20 सीरीज जीतने वाली पाकिस्तान टीम को वनडे सीरीज में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. तीसरा वनडे मैच ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनिदाद में खेला गया. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शे होप ने कमाल की शतकीय पारी खेली और पाक गेंदबाजों को जमकर छकाया. निर्धारित 50 ओवरों में टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तानी बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते चले गए. 29.2 ओवरों में टीम 92 रन पर ही ऑलआउट हो गई. 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए और टीम को 202 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
34 साल बाद जीती सीरीज
वेस्टइंडीज के लिए ये जीत बेहद ही खास रही. टीम ने 34 साल के लंबे इंतजार के बाद किसी वनडे सीरीज में पाकिस्तान को हराया है. आखिरी बार साल 1991 में वेस्टइंडीज ने पाक के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज हार का बदला भी पूरा कर लिया. सीरीज का पहला मैच पाकिस्तानी ने जीता था लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज ने शानदार कमबैक करते हुए अगले दोनों मैच अपने नाम किए और सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. शे होप की कप्तानी में टीम को ये जीत सालों तक याद रहेगी.