---Advertisement---

 
क्रिकेट

PAK W vs BAN W: मेंस के बाद पाकिस्तान की वुमेंस टीम भी निकली फिसड्डी, बांग्लादेश से मिली शर्मनाक हार

PAK W vs BAN W: महिला वनडे विश्व कप 2025 के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और टीम सिर्फ 129 पर ढेर हो गई, जिसके बाद बांग्लादेश ने 31.1 ओवर में ही 131 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया % .

PAK vs BAN, Women's World Cup 2025
PAK vs BAN, Women's World Cup 2025

PAK vs BAN, Women’s World Cup 2025: एशिया कप 2025 में मेंस टीम के नाक कटाने के बाद अब पाकिस्तान की वुमेंस टीम भी महिला वर्ल्ड कप में फिसड्डी नजर आई. गुरुवार को पाकिस्तान महिला टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम पूरी तरह फ्लॉप रही और 38.3 ओवर में सिर्फ 129 रन पर ढेर हो गई.

इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 31.1 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया. बांग्लादेश की ओर से शोरना अख्तर ने महज 5 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं, बल्लेबाजी में रुबिया हैदर ने नाबाद 54 रनों की अर्धशतकिय पारी खेलकर बांग्लादेश को जीत दिलाई.

---Advertisement---

पाकिस्तान की फ्लॉप बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम सिर्फ 38.3 ओवर ही खेल पाई और 129 रन पर ऑलआउट हो गई. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के गेंदबाजों को आगे टिक नहीं पाई. टीम की कोई भी खिलाड़ी 25 रन का आंकड़ा नहीं छू पाईं. पाकिस्तान की ओर से रमीन शमीम ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 23 रन बनाए. वहीं, कप्तान फातिमा सना ने 22 रन की पारी खेली और सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने 35 गेंदों पर 17 रन बनाए. जबकि उमैमा सोहेल और सिदरा अमीन गोल्डन डक पर आउट हो गईं.

वहीं, बांग्लादेश की ओर से शोरना अख्तर सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा नहीद अख्तर और मारूफा अख्तर ने भी 2-2 विकेट हासिल किए.

---Advertisement---

बांग्लादेश ने दर्ज की एकतरफा जीत

130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने 7 रन पर पहला विकेट गंवा दिया. लेकिन रुबिया हैदर ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 77 गेंदों पर 54 रन बनाए और टीम को जीत की ओर आगे बढ़ाया. उनके अलावा, निगार सुल्ताना ने 23 रन बनाए. बांग्लादेश ने 31.3 ओवर में 7 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और पाकिस्तान पर एकतरफा जीत दर्ज की. वहीं, पाकिस्तान के लिए फातिमा सना और डायना बेग ने 1-1 विकेट लिया.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK मुकाबले पहले महिला वर्ल्ड कप में नया विवाद, पाकिस्तानी कमेंटेटर ने दिया विवादित बयान, क्या ICC देगी सजा?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.