Asia Cup 2025 के बाद अब सफेद जर्सी में उतरेगी पाकिस्तान, बाबर-रिजवान की हुई टीम में वापसी
Pakistan Cricket Team: एशिया कप के बाद पाकिस्तान की टीम एक और सीरीज के लिए अब तैयार हो रही है. इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान भी हो गया है और टीम में बाबर आजम समेट मोहम्मद रिजवान की भी वापसी हो रही है. यहां देखें टीम का फुल स्क्वाड

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम ने हार तो झेली ही साथ में जमकर फजीहत भी करवाई है. इसके बाद अब पाकिस्तान की टीम अब अगली सीरीज के लिए भी तैयारियों में जुट चुकी है. टी20 फॉर्मेट में एशिया कप खेलने के बाद अब पाक टीम एक टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी गई है. टीम में एक बार फिर से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की वापसी हो गई है. इसी के साथ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है. 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों के स्क्वाड की कमान शान मसूद के हाथों में होगी.
Pakistan have revealed their squad for their upcoming two-match Test series against South Africa 👀#PAKvSA | #WTC27
Details ⬇️https://t.co/ofoOG5OtCQ---Advertisement---— ICC (@ICC) September 30, 2025
साउथ अफ्रीका के साथ होगी टेस्ट सीरीज
साउथ अफ्रीका की टीम इस सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर आएगी. सीरीज की शुरुआत 12 अक्टूबर से लाहौर में होगी. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 20 अक्टूबर से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
पहला टेस्ट (12-16 अक्टूबर) गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
दूसरा टेस्ट मैच ( 20-24 अक्टूबर) रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
टीम में हुई कई बड़े बदलाव
साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. नसीम शाह की स्क्वाड में जगह नहीं बन पाई है, तो वहीं बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की इस सीरीज में वापसी हो रही है. सीरीज के लिए तीन नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है. ये तीनों इस सीरीज में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. आसिफ अफरीदी, फैसल अकरम और रोहेल नजीर का नाम स्क्वाड में शामिल किया गया है.
पाकिस्तान टीम का फुल स्क्वाड
पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, फैसल अकरम, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली, रोहेल नजीर, साजिद खान, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी