PAK vs AFG: Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान ने जीती सीरीज, फाइनल में अफगानिस्तान को हरा भरी हुंकार
PAK vs AFG: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को ट्राई सीरीज के फाइनल में हरा टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है. फाइनल मैच में पूरी तरह से गेंदबाजों का दबदबा देखने मिला. यहां जानिए मैच से जुड़े बड़े अपडेट

एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान टीम ने ट्राई सीरीज जीत फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं. टीम ने सीरीज के फाइनल मैच में अफगानिस्तान को हरा सीरीज पर कब्जा किया. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पाक टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया और पूरी टीम 20 ओवरों में महज 141 रन ही बना पाई. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम महज 66 रन बना पाई और 75 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
🇵🇰 Mohammad Nawaz shrinks Afghanistan's batting to lead Pakistan to a thrilling victory in the tri-series in Sharjah! 🎉 #PAKvsAFG #PakistanCricket pic.twitter.com/rPS1eWpUJA
---Advertisement---— Khaleej Mag (@KhaleejMag) September 7, 2025
नवाज ने अकेले समेटी आधी टीम
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए आधी अफगानी टीम को अकेले ही समेट दिया. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 19 रन खर्च किए और 5 विकेट अपने नाम किए. साथ ही नवाज ने इस मैच में हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया. उन्होंने अपने पहले ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर विकेट हासिल किए और इसके बाद दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की.
मैच में दिखा गेंदबाजों का दबदबा
ट्राई सीरीज के फाइनल मैच पर हर किसी की नजरें बनी हुई थी. अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को इस सीरीज में एक मैच हरा चुकी थी ऐसे में ये फाइनल कांटे का होने की उम्मीद हर किसी को थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम के लिए फखर जमान और मोहम्मद नवाज ने बनाए. फखर ने 26 गेंदों में 27 रन ठोके तो वहीं नवाज ने 21 गेंदों में 25 रन बनाए. जैसे तैसे पाक टीम 20 ओवरों में 141 रन बना पाई.
इसके बाद अफगानिस्तान के पास सीरीज अपने नाम करने का शानदार मौका था लेकिन नवाज की फिरकी के आगे अफगानी लड़ाकों की एक न चल पाई. टीम के लिए 15.5 ओवरों में टीम 66 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. महज 2 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को पार कर पाए.