PAK vs SL: पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में भी जीत हासिल की है. टीम ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की है. पाकिस्तान की टीम इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. टीम ने 2 मैचों में जीत के साथ 4 अंक अर्जित कर लिए हैं. इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने सीरीज के फाइनल की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ा दिया है. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए. पाक टीम के लिए मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट चटकाए.
इसके बाज लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए बाबर आजम एक बार फिर से फ्लॉप नजर आए. उन्होंने उन्होंने 22 गेंदों में 16 रनों की धीमी पारी खेली. हालांकि, साहिबजादा फरहान की तूफानी पारी के दम पर पाकिस्तान ने 7 विकेट से मैच जीता. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…