Asia Cup 2025: IND vs PAK मुकाबले से पहले पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन! कप्तान सलमान आगा हुए चोटिल?
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी, लेकिन इससे पहले टीम के कप्तान सलमान आगा को चोट लगने की खबरें आ रही हैं.

IND vs PAK, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है. इससे पहले पाकिस्तान की टीम 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान टीम की टेंशन बढ़ गई है. खबरें हैं कि टीम के कप्तान सलमान आगा चोटिल हो गए हैं. सलमान बुधवार कोआईसीसी ट्रेनिंग अकादमी में प्रैक्टिस सेशन से दूर रहे, जबकि पूरी टीम ने जमकर अभ्यास किया है.
पाकिस्तान के कप्तान हुए चोटिल?
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने 10 सितंबर को आईसीसी अकेडमी में प्रैक्टिस सेशन में बहुत कम हिस्सा लिया. वह टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में तो पहुंचे थे, लेकिन वो वॉर्म अप और फुटबॉल ड्रिल से दूर रहे. जबकि पूरी टीम ने फिटनेस ड्रिल को पूरा किया. रिपोर्ट में बताया गया है कि सलमान की गर्दन में हल्की खिंचाव की समस्या है, जिसके चलते वह गर्दन में बैंडेज पहने हुए दिखाई दिए.
हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सलमान आगा की फिटनेस को लेकर साफ कहा है कोई चिंता की बात नहीं है. टीम मैनेजमेंट को पूरा भरोसा है कि कप्तान सलमान 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
14 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान की टक्कर
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. दुनिया भर क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ किया है. भारत ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराया. यह मैच सिर्फ 106 गेंदों तक चला और भारत ने 58 रनों के टारगेट को 4.3 ओवर यानी सिर्फ 27 गेंदों में हासिल कर एतिहासिक जीत दर्ज की.