Pakistan Champions Trophy 2025 Semi Finals Qualifying Scenario: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद माना जा रहा कि पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है और अब उसका क्वालीफाई करना लगभग नामुमकिन है.
लेकिन ऐसा नहीं है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. आइए जानते हैं पाकिस्तान अब भी सेमीफाइनल के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है?
क्या अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान?
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका जरूर है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उम्मीदें खत्म हो गई हैं. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के पास ग्रुप ए में अब भी दो मुकाबले बाकी हैं. 23 फरवरी को भारत के खिलाफ और 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ.
न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मैच ‘करो या मरो’ की स्थिति में आ गया है. अगर पाकिस्तान यह मुकाबला जीत लेता है, तो वह सेमीफाइनल की दौड़ में बना रहेगा, लेकिन अगर हारता है, तो टूर्नामेंट से उसकी उम्मीदें पूरी तरह खत्म हो जाएंगी.
New Zealand win the opening match of ICC Champions Trophy 2025#PAKvNZ | #ChampionsTrophy | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/MvD3upTSoZ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 19, 2025
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीतने होंगे दोनों मैच
न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद पाकिस्तान पर दबाव बढ़ गया है. अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में ये दोनों मैच जीतने होंगे, जो उसके लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा. खासकर टीम इंडिया को हराना उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि वनडे में भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत को इस फॉर्मेट में 8 साल पहले 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराया था.
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का हाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 320 रन बनाए, जिसके जवाब में मेजबान टीम 47.2 ओवर में महज 260 रन पर सिमट गई. इस हार के साथ पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोरियां खुलकर सामने आ गईं.
बाबर आजम ने 90 गेंदों पर 64 रन बनाए, जबकि फखर जमान ने 41 गेंदों पर सिर्फ 24 रन जोड़े और कप्तान मोहम्मद रिजवान 14 गेंदों में महज 3 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, खुशदिल शाह (49 गेंदों पर 69 रन) ने बेहतरीन कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. इस हार के बाद पाकिस्तान का नेट रनरेट गिरकर -1.200 हो गया है, जिससे वह ग्रुप ए में सबसे निचले स्थान पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानें कैसा रहेगा दुबई का मौसम और पिच रिपोर्ट