ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब सिर्फ तीन दिनों का वक्त बचा है. 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप-8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. इस बार पाकिस्तान इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. पाकिस्तान में करीब तीन दशक के बाद कोई आईसीसी इवेंट होने वाला है, जिसका वहां के लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस टूर्नामेंट में फैंस की भीड़ जुटाने के चक्कर में गड़बड़ करते नजर आ रहा है. देश के कोने-कोने में चैंपियंस ट्रॉफी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं, लेकिन इसमें पाकिस्तान ने एक बड़ी गलती कर दी है. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उसे सबक सिखाया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वेस्टइंडीज की टीम?
पाकिस्तान अपनी मूर्खतापूर्ण हरकतों के लिए जाना जाता है और हर बार खुद अपनी नाक कटाता है. दरअसल, पाकिस्तान की सड़कों पर लगा एक चैंपियंस ट्रॉफी का पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को दिखाया गया है. लेकिन इस पोस्टर में PCB की हड़बड़ाहट साफ नजर आ रही है, जिसका फैंस खूब मजे ले रहे हैं.
इस पोस्टर में भारत-पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ वेस्टइंडीज के खिलाड़ी रोवन पॉवेल को भी दिखाया गया है, जबकि वेस्टइंडीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा ही नहीं हैं. पाकिस्तान की इस बड़ी गलती को फैंस ने पकड़ लिया और सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा रहे हैं.
फैंस ने लिए मजे…
एक फैन ने इस तस्वीर पर कमेंट कर लिखा, “इसीलिए पाकिस्तान में शिक्षा जरूरी है. निरक्षरता दर अपने चरम पर है. उन्हें यह भी नहीं पता कि वेस्टइंडीज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई नहीं किया है और मजेदार बात यह है कि वे एक मेजबान देश हैं.”
“अफ़गानिस्तान को भी पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई या शारजाह में खेलकर भारत के साथ खड़ा होना चाहिए था और उनका ऑनलाइन भाई बांग्लादेश कहाँ है?”

एक अन्य फैन ने लिखा, “PCB के अनुसार, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं. इसके बजाय, वेस्टइंडीज को खेलने के लिए बुलाया गया है.”

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाली टीमें
2023 वनडे वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. इन आठ टीमों दो ग्रुपों में बांटा गया है. गत चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी.
ग्रुप ए: पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड.
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका.
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पंत बने ज्योतिषी, साथी खिलाड़ियों को बताया भविष्य, वीडियो वायरल