Pakistan Highest Successful Run Chase: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से पहले पाकिस्तान ने बड़ा धमाका कर दिया है. पाकिस्तान ने बुधवार (12 फरवरी) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 353 रनों का विशाल स्कोर चेज करके इतिहास रच दिया. ट्राई-नेशन सीरीज के तहत खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पाकिस्तान ने महज 49 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के फाइनल में भी जगह बना ली है.
पाकिस्तान ने रचा इतिहास
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मेजबान पाकिस्तान टीम जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है. दक्षिण अफ्रीका से मिले 353 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 49 ओवर में सिर्फ 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली. यह वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान का अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज है. इससे पहले, टीम ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 349 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था. इसके अलावा, पाकिस्तान अब वनडे इतिहास में सर्वाधिक सफल रन चेज की टॉप-10 लिस्ट में शामिल हो गया है. यह वनडे फॉर्मेट में सातवां सबसे बड़ा रन चेज है.
Mohammad Rizwan & Salman Agha's massive partnership anchored Pakistan to their highest-successful run chase in ODIs 🔥#PAKvSA 📝: https://t.co/dTm7I0Hdfv pic.twitter.com/VqDj2Ji8Kq
---Advertisement---— ICC (@ICC) February 12, 2025
Pakistan is now in the top 10 list of Highest Successful Chases after their chase of 353 runs today. Alhamdulilah 💚🇵🇰#PakistanCricket #PAKvSA pic.twitter.com/ZOr41usUZf
— Numair Tariq (@NumairTariq2) February 12, 2025
रिजवान और सलमान ने खेली धमाकेदारी पारी
352 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को बाबर आज़म और फखर ज़मान की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की. फखर ज़मान ने 28 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए, जबकि बाबर आज़म 19 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए.
WHAT A WAY TO GET TO HIS CENTURY 💪
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 12, 2025
Rizwan goes to the moment of glory with a maximum 👏#3Nations1Trophy | #PAKvSA pic.twitter.com/gZmG4ZpgTV
लेकिन असली खेल सलमान अली आगा और कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने दिखाया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 260 रनों की अविश्वसनीय साझेदारी कर पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिला दी. सलमान अली आगा ने 103 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिज़वान ने 128 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत नाबाद 122 रन जड़े.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: ‘मैंने घरेलू टीम के साथ…’, सीरीज में अपने प्रदर्शन को लेकर क्या बोले श्रेयस अय्यर?