---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy से पहले पाकिस्तान का धमाका, वनडे का सबसे बड़ा रन चेज करके रचा इतिहास

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मेजबान पाकिस्तान टीम जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है. ट्राई-नेशन सीरीज में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 353 रनों का विशाल स्कोर चेज करके इतिहास रच दिया है.

Pakistan
Pakistan

Pakistan Highest Successful Run Chase: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से पहले पाकिस्तान ने बड़ा धमाका कर दिया है. पाकिस्तान ने बुधवार (12 फरवरी) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 353 रनों का विशाल स्कोर चेज करके इतिहास रच दिया. ट्राई-नेशन सीरीज के तहत खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पाकिस्तान ने महज 49 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के फाइनल में भी जगह बना ली है.

---Advertisement---

पाकिस्तान ने रचा इतिहास

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मेजबान पाकिस्तान टीम जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है. दक्षिण अफ्रीका से मिले 353 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 49 ओवर में सिर्फ 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली. यह वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान का अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज है. इससे पहले, टीम ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 349 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था. इसके अलावा, पाकिस्तान अब वनडे इतिहास में सर्वाधिक सफल रन चेज की टॉप-10 लिस्ट में शामिल हो गया है. यह वनडे फॉर्मेट में सातवां सबसे बड़ा रन चेज है.

रिजवान और सलमान ने खेली धमाकेदारी पारी

352 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को बाबर आज़म और फखर ज़मान की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की. फखर ज़मान ने 28 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए, जबकि बाबर आज़म 19 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए.

लेकिन असली खेल सलमान अली आगा और कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने दिखाया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 260 रनों की अविश्वसनीय साझेदारी कर पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिला दी. सलमान अली आगा ने 103 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिज़वान ने 128 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत नाबाद 122 रन जड़े.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: ‘मैंने घरेलू टीम के साथ…’, सीरीज में अपने प्रदर्शन को लेकर क्या बोले श्रेयस अय्यर?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts