पाकिस्तान के कॉन्ट्रैक्ट में हुआ बड़ा बदलाव, PCB ने 157 खिलाड़ियों को किया शामिल, जानें कितनी मिलेगी सैलरी?
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के बीज PCB ने घरेलू क्रिकेट सीजन 2025-26 के लिए नए कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है. पीसीबी ने इस बार 157 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया है, जो पिछली बार से 26 ज्यादा हैं.
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान की टीम इस समय अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पीसीबी ने घरेलू क्रिकेट सीजन 2025-26 के लिए खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट्स में बड़ा बदलाव किया है.
पीसीबी ने 30 अक्टूबर को घोषणा की कि इस नए सीजन कुल 157 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा. पिछली बार 131 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था, यानी इस बार 26 खिलाड़ी ज्यादा शामिल किए गए हैं. इससे साफ है कि बोर्ड उभरते हुए खिलाड़ियों को अधिक मौका देकर घरेलू क्रिकेट को मजबूत करना चाहता है, ताकि आने वाले समय में नेशनल टीम के लिए नए टैंलेंट की कमी न हो.
PCB ने कॉन्ट्रैक्ट में जोड़ा नया कैटेगरी
PCB ने इसके साथ ही खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए नहीं नई कैटेगरी भी जोड़ा है. अब खिलाड़ियों को चार कैटेगरी A, B, C और D में बांटा गया है. बोर्ड ने कैटगरी ए में 30 खिलाड़ी, कैटेगरी बी में 55 खिलाड़ी, कैटेगरी सी में 51 और कैटेगरी डी में 21 खिलाडियों को जगह दी है. बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, इन्हें पिछले सीजन में किए गए प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है.
दरअसल, पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट लंबे समय से कमजोर माना जाता रहा है. कई टूर्नामेंट नुकसान में चलती हैं, इसलिए PCB उन्हें सब्सिडी देता है, जबकि डिपार्टमेंटल टीमों से बड़ी फीस ली जाती है. अब बोर्ड चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी घरेलू मैच खेलें, ताकि प्रतियोगिता बढ़े और टीम को नया टैलेंट मिले.
- कैटेगरी A- 30 खिलाड़ी
- कैटेगरी B- 55 खिलाड़ी
- कैटेगरी C- 51 खिलाड़ी
- कैटेगरी D- 21 खिलाड़ी
खिलाड़ियों को कितना पैसा मिलेगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024-25 सीजन में जो भी खिलाड़ी कैटेगरी A में थे उन्हें 5,50,000 (पाकिस्तानी रुपये) का वेतन दिया गया था, कैटेगरी B के खिलाड़ियों के लिए 4,00,000, कैटेगरी C के लिए 2,50,000 (पाकिस्तानी रुपये) महीने का वेतन दिया गया था. इसके अलावा, खिलाड़ियों को मैच फीस भी दिए जाने का प्रावधान है. चार दिन के फर्स्ट-क्लास मैच के लिए 200,000 पाकिस्तानी रुपये से लेकर लिस्ट A और T20 मैचों के लिए 125,000 पाकिस्तानी रुपये और 100,000 (पाकिस्तानी रुपये) तक होती थी. हालांकि, अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है कि वेतन में कोई इजाफा हुआ है या नहीं.