पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के नक्शे कदम पर चलने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी एक हाई लेवल मीटिंग करने वाला है जिसमें टीम में बड़े बदलावों पर फैसला होगा. टीम के लगातार खराब प्रदर्शन, खासकर ICC टूर्नामेंट्स में फ्लॉप शो के बाद बोर्ड तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान नियुक्त करने पर विचार कर रहा है. मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट के अलग-अलग कप्तान हैं. मोहम्मद रिजवान (ODI), शान मसूद (टेस्ट), और सलमान अली आगा (T20)। सलमान अली आगा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाने की चर्चा जोरों पर है. वहीं माइक हेसन जैसे वाइट बॉल कोच से भी बातचीत की जाएगी. इस बैठक में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को रिटायरमेंट के लिए प्रेरित किया जा सकता है. यह फैसला भारत की तरह युवाओं पर फोकस कर एक नई मजबूत टीम बनाने के मकसद से लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 के बाद इंग्लैंड में भी इस बल्लेबाज की धूम, टेस्ट सीरीज में बनेगा इंग्लिश गेंदबाजों का ‘काल’