Champions trophy 2025: फ्लॉप होने के बाद भी ओपनिंग करेंगे बाबर आजम? कोच ने कर दिया साफ
Champions trophy 2025: पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाबर आजम ही ओपन करेंगे. इस बात पर कोच आकिब जावेद ने मुहर लगा दी है. सैम अयूब के चोटिल होने के बाद टीम बाबर से बड़ी उम्मीदें कर रही है.
                                Champions trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमें तैयार हैं. मेजबान पाकिस्तान की हालत खराब दिख रही है, क्योंकि इस इवेंट से पहले हुई ट्राई नेशन वनडे सीरीज के फाइनल में उसे न्यूजीलैंड से हार मिली. टीम के सबसे बड़े मैच विनर बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा. सैम अयूब की गैरमौजूदगी में वो इस सीरीज में ओपनिंग करने आए, लेकिन फ्लॉप रहे. फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट से मिली हार के बाद टीम के कोच आकिब जावेद ने बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई-नेशन सीरीज का फाइनल हारने के बाद पाकिस्तान के कोच आकिब जावेद ने बाबर का बैटिंग ऑर्डर बदलने पर बड़ा खुलासा किया. आकिब ने कहा ‘हमारा तर्क यह था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बाबर को पारी की शुरुआत करनी पड़ी. जब साइम अयूब चोटिल हुए, तो हमें टेस्ट क्रिकेट में भी बाबर से ओपनिंग करानी पड़ी.
Head coach Aqib Javed said "I still believe that with the way Babar is playing, he should open on these pitches and make the most of the first 10 overs. Anything longer, he isn't able to play a long innings. I see a sign that in an important game, he is due for a big innings" pic.twitter.com/xHnIOlsUUX
— junaiz (@dhillow_) February 14, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग करेंगे बाबर आजम?
आकिब जावेद ने कहा शुरुआत में पिचें बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण थीं और हमने सोचा कि हमारा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज इन हालात का सामना करे, ताकि पावरप्ले का सही इस्तेमाल हो सके. मुझे भरोसा है कि बाबर बड़े मैचों में महत्वपूर्ण पारियां खेलेंगे. पारी की शुरुआत करना उनके लिए सही निर्णय है.’ कोच के इस बयान से साफ है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी बाबर ओपनिंग करते दिख सकते हैं.
3 मैचों में बनाए सिर्फ 62 रन
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुई ट्राई नेशन वनडे सीरीज में बाबर आजम ने ओपनिंग करते हुए तीन मैचों में 20.66 की औसत से 62 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 14 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में आया था, जहां वह 29 रन पर आउट हो गए थे और पाकिस्तान फाइनल में हार गया था.
बाबर के फॉर्म ने बढ़ाई चिंता
पिछले कुछ समय से बाबर आजम की वनडे फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. उन्होंने आखिरी शतक: 2023 में नेपाल के खिलाफ लगाया था. पिछले दो सालों में उनका औसत 38 के करीब है. अब अगरपाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन करना है, तो बाबर को ओपनिंग में आकर बड़ी पारियां खेलनी होंगी. इस खिलाड़ी पर फैंस की खास नजर रहने वाली है, क्योंकि वो मेजबान देश के स्टार बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें: WPL 2025: पहली जीत के साथ ही RCB को लगा बड़ा झटका, ये स्टार स्पिनर पूरे टूर्नामेंट बाहर