चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड की हर तरफ किरकिरी हो रही है. पहले आईसीसी ट्रॉफी में होस्टिंग को लेकर विवाद छिड़ा रहा और उसके बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन का शिकार बनी. अपने ही देश में खेले गए टूर्नामेंट में टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई. पाकिस्तान क्रिकेट की खराब हालत को लेकर देश के पूर्व क्रिकेटर टीम सिलेक्शन पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. अब इस कड़ी में शाहिद अफरीदी का नाम भी जुड़ चुका है. उन्होंने पीसीबी को खरी खोटी सुनाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस हालत का जिम्मेदार बताया है.
🎥 Behind the scenes of the pre-departure team photo in Lahore ✅📸#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/jOHUMlKpd9
---Advertisement---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 11, 2025
‘आईसीयू में पहुंचा पाकिस्तान क्रिकेट’
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट की खराब हालत के लिए पीसीबी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, “हर बार हम तैयारियों की बात करते हैं लेकिन जब टूर्नामेंट की बारी आती है तो हम फ्लॉप हो जाते हैं और उसके बाद हम सर्जरी की बात करने लगते हैं. असलियत ये है कि गलत फैसलों की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू पर पहुंच चुका है.”
पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जा रही है. इस दौरे के लिए चुनी गई टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इस टीम में ऑलराउंडर शादाब खान की दोबारा वापसी हुई है. इसको लेकर भी शाहिद अफरीदी ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा ‘उनको किस आधार पर दोबारा टीम में शामिल किया गया है. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने ऐसा क्या कर दिया कि आपने उनको टीम में शामिल कर लिया.’
आगे वो कहते हैं ‘ये देख के बड़ा दुख होता है कि कोच अपनी नौकरी बचाने के लिए खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी डाल देते हैं तो वहीं मैनेजमेंट अपनी कुर्सी बचाने के लिए कोच पर ठीकरा फोड़ देता है.’
ये भी पढ़िए- IPL 2025: जानें इस सीजन की पूरी शेड्यूल, कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?