PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक तरीके से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के पास न्यूजीलैंड के दौरे पर इज्जत बचाने का मौका था. लेकिन टीम इस दौरे पर भी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. पहले टीम ने सलमान आगा की कप्तानी में 4-1 से टी20 सीरीज गवाई और अब 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी 2-0 से हार चुकी है. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी और ट्राई सीरीज में भी न्यूजीलैंड ने पाक टीम को इसी तरह से धोया था. दूसरे वनडे में हार के साथ ही पाकिस्तानी टीम के नाम एक और शर्मनाक हो गया है.
NEW ZEALAND DID NOT HAVE THEIR 11 MAIN PLAYERS IN THIS SERIES vs PAKISTAN BUT:
– NZ won the T20I series by 4-1.
– NZ won the ODI series by 2-0*.
The Domination of New Zealand's bench strength in this series, They destroyed Pakistan in both formats – TAKE A BOW, NZ. 🙇🇳🇿 pic.twitter.com/Ihrv6rDnTo---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 2, 2025
12 वनडे मैचों में लगातार हार
पाकिस्तान न्यूजीलैंड के पिछले सभी वनडे इंटरनेशनल 12 मुकाबले हारी है जो कि न्यूजीलैंड में खेले गए हैं. इसके अलावा पाक टीम का हलिया प्रदर्शन इतना खराब रहा है कि सभी जगह पाक टीम के हार का सामना ही करना पड़ा है. इससे पहले न्यूजीलैंड पाक टीम को उन्हीं के घर में भी हरा के आई है. टी20 सीरीज हारने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम वनडे में वापसी करेगी.
PAKISTAN IN LAST 12 ODIs IN NEW ZEALAND vs NEW ZEALAND:
– Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost, Lost. pic.twitter.com/Poq2o6vUf3---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 2, 2025
स्टार खिलाड़ियों ने किया सरेंडर
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई. पहले मैच में निचले क्रम के फ्लॉप होने के बाद दूसरे मैच में टॉप ऑर्डर ने सरेंडर कर दिया. पाकिस्तानी टीम दोनों ही मैचों में लक्ष्य के करीब तक नहीं पहुंच पाई. दूसरे वनडे में स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान मिलकर केवल 6 रन बना पाए. पूरी टीम 41.2 ओवरों में 208 रन बनाकर सिमट गई.
Pakistan's scorecard Today vs New Zealand:
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 2, 2025
Top 6 – 32(97).
No.10 Naseem Shah – 51(44).
– Naseem Shah came as a sub concussion player in this Match..!!!! pic.twitter.com/VyKaaT6lC9
न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में मिचेल हे ने 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली और वो अंत तक नाबाद रहे. इसके बाद गेंदबाजी में बेन सियर्स ने 9.2 ओवरों में 59 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए. मिचेल हे को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: LSG को हराने के बाद फ्रेंचाइजी ने लिए ऋषभ पंत के मजे, उनकी ही बात पर कसा तंज, हिला सोशल मीडिया