Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने खराब प्रदर्शन से नाक कटाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर विवादों में घिर गई है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों का विवादों से पुराना नाता रहा है, लेकिन इस बार जो हुआ है उस पर यकीन कर पाना मुश्किल है. दरअसल, एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर अमेरिका से बल्ला लेकर फरार हो गया. एक पाकिस्तानी पत्रकार ने दावा किया है कि, T20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान एक दिग्गज खिलाड़ी ने अमेरिका में एक दुकान से 3 बैट खरीदे, लेकिन पैसे नहीं चुकाए.
रिपोर्ट के अनुसार, न्यू जर्सी की एक दुकान पर खिलाड़ी ने कुछ बैट पसंद किए और दुकान के मालिक ने खुद न्यूयॉर्क जाकर उसे बैट डिलीवर किए. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. खिलाड़ी ने पैसे नहीं दिए और फिर पाकिस्तान लौटने के बाद उस शख्स के फोन तक उठाने बंद कर दिए. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी प्लेयर के फ्री में बैट लेकर भागने की इस घटना से पीसीबी को खूब ट्रोल किया जा रहा है. अब देखना होगा कि क्या इस पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं.
ये भी पढ़ें- BCCI की असम को बड़ी सौगात, इस मैदान पर पहली बार होगा टेस्ट मैच