कुछ तो शर्म करो शाहिद अफरीदी…, पहलगाम हमले पर सबूत मांग रहा पाकिस्तान का पूर्व कप्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शाहिद अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को बिना किसी सबूत के दोषी ठहराने के लिए भारत की आलोचना की है.

Shahid Afridi On Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध फिर से तनावपूर्ण हो गया है. इस हमले में आतंकियों ने 26 मासूम पर्यटकों को गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस भयानक घटना के बाद से भारतवासियों के दिलों में आक्रोश भरा हुआ है.
देश भर में इस घटना में मारे गए लोगों के लिए इंसाफ मांग रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर आपका खून खौल उठेगा.
पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी ने मांगा सबूत
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले का सबूत मांगा है. उन्होंने इस आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को बिना किसी सबूत के दोषी ठहराने के लिए भारत की आलोचना की है. अफरीदी ने अपने बयान में कहा, “यह बेहद खेदजनक है कि भारत ने एक बार फिर बिना किसी सबूत के आरोप-प्रत्यारोप का सहारा लिया है. अभी ये हमला हुआ और आपने पाकिस्तान का नाम ले लिया. इस तरह की कार्रवाई से तनाव बढ़ता है और क्षेत्र में अशांति बढ़ती है.”
बातचीत से निकलेगा रास्ता
शाहिद अफरीदी ने साफ-साफ ये कह दिया है कि पाकिस्तान का इस हमले में कोई हाथ नहीं है और बातचीत से इसका हल निकलेगा. अफरीदी ने कहा, “आरोप-प्रत्यारोप के खेल में शामिल होने के बजाय भारत को मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत में भाग लेना चाहिए और क्रिकेट को किसी भी राजनीति से अछूता रखना चाहिए. आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका बातचीत है. हिंसा और आरोप-प्रत्यारोप से स्थिति और खराब होगी. सभी को क्रिकेट को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त होना चाहिए.”
पाकिस्तान क्रिकेट का बहिष्कार
पहलगाम हमले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भविष्य में कभी भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेलने की बात कही है. साथ ही BCCI ने आईसीसी को लेटर लिखकर आगे किसी भी ICC टूर्नामेंट में दोनों देशों को एक ही टीम में न रखने की अपील की है. इसके अलावा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने बीसीसीआई से क्रिकेट जगत में पाकिस्तान का पूर्ण बहिष्कार करने को कहा है.
ये भी पढ़ें- DC vs RCB मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम