क्रिकेट की दुनिया में मौजूदा समय में टीम इंडिया का ही जलवा नजर आ रहा है. भारतीय टीम ने पिछले दोनों आईसीसी टूर्नामेंट को अपने नाम किया है. भारतीय टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जोकि अपने दम पर मैच की दिशा पलट सकते हैं. इस बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भारतीय टीम के एक खिलाड़ी के बहुत बड़े फैन बन गए हैं. उस खिलाड़ी को अफरीदी ने मौजूदा जनरेशन का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है.
Shahid Afridi said "Virat Kohli is the Best player of this Era". [Samaa TV] pic.twitter.com/HhlJ9sAtbD
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 16, 2025
शाहिद अफरीदी बने इस भारतीय खिलाड़ी के फैन
पाकिस्तान टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी वैसे तो हमेशा भारत के खिलाफ ही बोलते हुए नजर आते हैं, लेकिन टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के वो बड़े फैन बन गए हैं. अफरीदी ने पाकिस्तान के समा टीवी से बातचीत के दौरान विराट कोहली की जमकर तारीफ की. बातचीत के दौरान अफरीदी ने किंग कोहली को मौजूदा जनरेशन का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कह दिया. हाल में ही खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी किंग कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. कोहली हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘ हां मुझे कई बार गुस्सा आया है… ’ कैप्टन कूल के सवाल पर धोनी ने कर दिया बड़ा खुलासा
विराट कोहली का है शानदार रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में किंग कोहली ने अभी तक 123 मैच की 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 31 अर्धशतक और 30 शतक देखने को मिले हैं. कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में 7 दोहरा शतक भी जड़े हैं. ODI क्रिकेट में सुपरस्टार कोहली ने अभी तक कुल 302 मैच खेले हैं. इस दौरान विराट ने 57.88 की बेहद शानदार औसत से 14181 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान 74 अर्धशतक और 51 शतक भी जड़े हैं. बात अगर अब T20I फॉर्मेट की करें तो अब तक किंग ने 125 मैच खेले हैं. जिसमें चेस मास्टर ने 48.7 की धमाकेदार औसत से 4188 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में कोहली ने 38 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस टीम के सामने ‘बेबस’ हो जाती है CSK, 20 बार खा चुकी है मात