Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, 6 साल से नहीं मिली थी टीम में जगह
एशिया कप 2025 से कुछ समय पहले ही पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. साल 2019 में आखिरी बार वो टीम का हिस्सा थे और इसके बाद से ही इंटरनेशनल टीम में शामिल नहीं हो पाए थे.

9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है. टूर्नामेंट के शुरू होने से कुछ घंटो पहले ही एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ये खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम में बीते 6 साल से अपनी जगह तलाश रहा था लेकिन मैनेजमेंट ने इसे बिल्कुल किनारे ही कर दिया था. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब इस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. साल 2018 में ये खिलाड़ा पाकिस्तान की एशिया कप टीम का हिस्सा भी था.
Left-arm fast bowler Usman Khan Shinwari has announced his retirement from international cricket, having represented Pakistan in a one-off Test, 17 ODIs and 16 T20Is from December 2013 to December 2019. pic.twitter.com/G4KySnuTa1
---Advertisement---— Zeeshan Qayyum 🇵🇰 (@XeeshanQayyum) September 9, 2025
उस्मान शिनवारी ने लिया रिटायरमेंट
पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने 9 सितंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. साल 2019 में वो आखिरी बार पाक टीम के लिए खेलने उतरे थे. उसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे हैं. शिनवारी ने पाक टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं. हालांकि टेस्ट में वो केवल उन्हें एक मैच में ही खेलने का मौका मिला था.
उस्मान शिनवारी का इंटरनेशनल करियर
31 साल के उस्मान शिनवारी ने पाकिस्तान के लिए साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2017 में वनडे और 2019 में टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने पाकिस्तान के लिए इकलौता टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ ही खेला था, जिसमें वो केवल एक विकेट ही हासिल कर पाए थे. वनडे में उन्होंने 17 तो वहीं टी20 में उन्होंने 16 मैच खेले और 47 विकेट हासिल किए.
श्रीलंका के खिलाफ फेंका था यादगार स्पेल
उस्मान शिनवारी अपने करियर की शुरुआत में एक घातक गेंदबाज बनकर सामने आए थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में महज 21 गेंद फेंककर ही 5 विकेट हॉल पूरा कर लिया था. अक्टूबर 2017 में शारजाह के मैदान पर उन्होंने ये कमाल किया था. उनके करियर के लिए ये स्पेल काफी यादगार था.