टी20 विश्व कप 2026 से पहले पाकिस्तान की बढ़ गई टेंशन, मैच विनर तेज गेंदबाज हो गया चोटिल
T20 World Cup 2026: अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही है. टीम का स्टार तेज गेंदबाज मैच के दौरान चोटिल हो गया है. इस गेंदबाजी ने टी20 इंटरनेशनल में टीम के लिए 100 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. आइए आपको भी बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी....
T20 World Cup 2026: साल 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है. टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों के खिलाड़ी जोरदार मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम का एक स्टार तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है. पाकिस्तान की पूरी टीम ही इस खिलाड़ी के ऊपर निर्भर रहती है. ऐसे में टी20 विश्व कप से पहले इस मैच विनर गेंदबाज की इंजरी ने टीम की टेंशन बढ़ाने का काम किया है. कौन है ये पाकिस्तानी खिलाड़ी और कैसे इसे चोट लगी आइए आपको भी बताते हैं.
Shaheen Afridi left the ground in some discomfort, hoping for a quick recovery🤞#BBL15 pic.twitter.com/lVjPqPBbIE
---Advertisement---— KFC Big Bash League (@BBL) December 27, 2025
शाहीन शाह अफरीदी को लगी चोट
पाकिस्तानी टीम इन दिनों कोई भी सीरीज या टूर्नामेंट नहीं खेल रही है, ऐसे में देश के कई बड़े क्रिकेट बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. अफरीदी टूर्नामेंट में ब्रिस्बेन हीट का हिस्सा हैं. एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेले गए मैच में शाहीन शाह अफरीदी मुश्किलों से जूझते हुए नजर आए. फील्डिंग के दौरान उनको घुटने में दिक्कत हुई, जिसके बाद वो लंगड़ाते हुए नजर आए और उन्होंने मैदान छोड़ने का फैसला किया. इसके बाद वो इस मैच में दोबारा मैदान पर वापसी करते हुए नहीं दिखे लेकिन उनकी टीम ने इस मैच में जीत हासिल की.
पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाज हैं अफरीदी
शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के मैच विनर गेंदबाज हैं. उन्होंने कई बड़े मौकों पर टीम को जीत दिलाई है. ऐसे पाकिस्तानी फैंस और टीम यही उम्मीद कर रही होगी कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर न हो और वो जल्द ही ठीक होकर मैदान पर वापसी करें. अफरीदी पाकिस्तान के लिए टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने टीम के लिए खेले 96 मैचों में 126 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान वो 2 बार 4 विकेट हॉल भी हासिल कर चुके हैं.