IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तानी कोच के हवा-हवाई दावे! इस पाक खिलाड़ी को बताया नंबर 1 स्पिन गेंदबाज
Asia Cup 2025 IND vs PAK: पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुन हर कोई हैरान नजर आ रहा है. उन्होंने पाक टीम के एक गेंदबाज को दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज बता दिया है. कौन है ये गेंदबाज आइए आपको भी बताते हैं.

Asia Cup 2025 IND vs PAK: टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ कर दी है तो वहीं पाक टीम 12 सितंबर को अपना पहला मुकाबला ओमान के खिलाफ खेलेगी. ओमान के खिलाफ मुकाबले के बाद पाक टीम की असली परीक्षा भारत के खिलाफ मैच से होगी. इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए भारतीय टीम ही हर किसी की फेवरेट मानी जा रही है लेकिन इन दोनों टीमों के बीच कोई भी मैच आसान नहीं होता है. इस मैच से पहले पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करना शुरू कर दिया है. पाक क्रिकेट की बीते कुछ दिनों की हालत को देखते हुए उनकी ये सभी बातें हवा-हवाई नजर आ रही है.
Mike Hesson said, "The beauty of our side is we've got five spinners. Muhammad Nawaz is the best spin bowler right now in the world." pic.twitter.com/8Qib2b7y5j
---Advertisement---— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 11, 2025
पाकिस्तानी स्पिनर को बताया नंबर 1
पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने मोहम्मद नवाज को दुनिया का नंबर 1 स्पिन गेंदबाज तक बता दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मोहम्मद नवाज बीते 6 महीनों में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज रहे हैं. अबरार अहमद और सूफियान मुकीम ने भी कमाल का प्रदर्शन किया है. अगर कंडीशन स्पिन गेंदबाजी को फेवर करती हैं तो हम पूरी तरह से कवर्ड रहेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारे पास सीमर्स के भी 5 विकल्प मौजूद हैं.”
टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में कहां हैं मोहम्मद नवाज
पाक कोच अगर नवाज को पाक टीम का नंबर 1 गेंदबाज कहते तो उसमें किसी को कोई परेशानी नहीं होती लेकिन उनको विश्व में नंबर 1 बताकर खुद की फजीहत करवाने का काम किया है. इसकी पोल खुद आईसीसी रैंकिंग में खुल रही है. ताजा आईसीसी रैंकिंग में मोहम्मद नवाज की गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो वो 30वें नंबर पर खड़े हैं. दूसरी तरफ टीम इंडिया की बात करें टी20 गेंदबाजी की रैंकिंग में 3 भारतीय खिलाड़ी हैं. चौथे पायदान पर वरुण चक्रवर्ती है, उनके बाद छठे पायदान पर रवि बिश्नोई हैं और 10वें नंबर पर अर्शदीप सिंह का नाम है.