---Advertisement---

क्रिकेट

PAK vs NZ: हार से पीछा छुड़ा नहीं पा रहा पाकिस्तान, पिछले 16 मैचों में शर्मनाक रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी तरह फेल होने के बाद भी पाकिस्तान के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं दिख रहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में पाकिस्तानी टीम की बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक फ्लॉप रही. T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाक टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी.

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

PAK vs NZ 2nd T20I: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन जारी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद, अब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में नाक कटा रही है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है. अब तक 2 मैच हो चुके हैं और दोनों में पाकिस्तान को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है.

पाकिस्तान की हालिया फॉर्म देखकर ऐसा लग रहा है जैसे टीम सिर्फ हारने के लिए खेल रही है. छोटी टीमों के खिलाफ पाकिस्तान भले ही जीत दर्ज कर ले, लेकिन बड़ी टीमों के सामने फिसड्डी साबित हो जाती है.

---Advertisement---

पाकिस्तान का हाल हुआ बेहाल

चैंपियंस ट्रॉफी में बुरी तरह फेल होने के बाद भी पाकिस्तान के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं दिख रहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में पाकिस्तानी टीम की बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक फ्लॉप रही. पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी टीम का इतना बुरा हाल रहा है कि खुद खिलाड़ी भी शर्मिंदा हो जाएंगे. पिछले 16 टी20 मैचों में पाकिस्तान ने सिर्फ 4 मैच जीते हैं. पाक टीम ज़िम्बाब्वे, आयरलैंड और कनाडा जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ ही जीत सकी है.

दूसरे T20I में भी पाकिस्तान की करारी हार

डुनेडिन में खेले गए दूसरे टी20 में बारिश की वजह से मैच 15 ओवर का कर दिया गया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर सिर्फ 135 रन बनाए. कप्तान सलमान अली आगा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 13.1 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली. टिम सीफर्ट ने 22 गेंदों में 45 रन ठोके, वहीं फिन एलन ने 16 गेंदों में 38 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, लेकिन इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ा. न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

ये भी पढ़ें- PAK vs NZ 2nd T20I: लगातार दूसरी हार के बाद टूटा पाक कप्तान का दिल, बताया कहां हुई चूक?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, RR vs LSG Highlights: राजस्थान ने गंवाया जीता हुआ मैच, होम ग्राउंड पर नहीं बचा पाई सम्मान

Apr 19, 2025
LSG (4)
  • 23:26 (IST) 19 Apr 2025

    2 रन से लखनऊ की जीत

  • 23:15 (IST) 19 Apr 2025

    राजस्थान की आधी टीम लौटी पवेलियन

  • 23:01 (IST) 19 Apr 2025

    राजस्थान को लगा चौथा झटका

N24 Shorts Logo

SHORTS

U19
क्रिकेट

अफगानिस्तान ने जीता एशिया क्वालिफायर, U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई

अफगानिस्तान ने एशिया क्वालिफायर जीतकर नेट रन रेट के आधार पर ICC U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नेपाल के साथ निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.

View All Shorts