वर्ल्ड क्लब टी20 चैंपियनशिप से कटा पाकिस्तान का पत्ता? PCB की इस हरकत पर ICC ले सकता है बड़ा फैसला
World Club T20 Championship: पाकिस्तान को अगले साल शुरू होने वाली वर्ल्ड क्लब टी20 चैंपियनशिप से बाहर रखा जा सकता है. एक सूत्र ने बताया है कि PSL चैंपियन को इस टूर्नामेंट के लिए आमंत्रण मिलने की संभावना नहीं है.

World Club T20 Championship: वर्ल्ड फ्रेंचाइजी लीग को नया मुकाम देने के लिए अगले साल वर्ल्ड कल्ब टी20 चैंपियनशिप की शुरुआत होने की संभावना है. इस टी20 चैंपियनशिप का फॉर्मेट कई सालों पहले बंद हो चुकी चैंपियन्स लीग जैसा होगा है, जिसमें दुनिया भर में खेली जाने वाली सभी पॉपुलर टी20 क्रिकेट लीग की विजेता टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि, पाकिस्तान को इस चैंपियनशिप से बाहर रखा जा सकता है, क्योंकि उसने खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है.
इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की विजेता टीम को इस टूर्नामेंट के लिए आमंत्रण मिलने की संभावना नहीं है. इस टूर्नामेंट को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और इसके चेयरमैन जय शाह के समर्थन से तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है.
वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप में नहीं खेलेगा पाकिस्तान?
वर्ल्ड कल्ब टी20 चैंपियनशिप के पहले संस्करण से पाकिस्तान का पत्ता कट सकता है, क्योंकि उसने पिछले महीने लंदन में हुई एक अहम बैठक में भाग नहीं लिया था. सूत्र ने बताया है कि “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को पिछले महीने लंदन में क्रिकेट कनेक्ट मीटिंग के दौरान PSL के सीईओ को भेजने के लिए इनविटेशन भेजा गया था, लेकिन कोई नहीं आया.” उन्होंने बताया कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ ICC के समर्थन से आयोजित इस बैठक में लगभग सभी प्रमुख T20 फ्रेंचाइजी लीगों के CEO शामिल हुए थे, लेकिन पीएसएल से कोई नहीं था.
उन्होंने कहा, ‘बैठक में प्रस्तावित वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप, इसकी विंडो, फॉर्मेट, शेड्यूल आदि पर चर्चा की गई. एमिरेट्स लीग, बिग बैश लीग, द हंड्रेड, SA20, MLC, कैरेबियन प्रीमियर लीग आदि के सीईओ ने बैठक में भाग लिया. पाकिस्तान को भी बुलाया गया था.’
🚨 NO PSL TEAM IN THE WORLD CLUB CHAMPIONSHIP. 🚨
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) July 6, 2025
– Pakistan is likely to be excluded from the inaugural edition of the World Club Championship.
– PCB was invited to send the PSL CEO to the meeting, but no one attended. (Geo News) pic.twitter.com/OuYkcx8iiw
🚨Pakistan is likely to miss the first World Clubs T20 Championship, set to launch next year with ICC backing and support from chairman Jay Shah. ( Geo Super)
— junaiz (@dhillow_) July 6, 2025
-PCB was invited to send its CEO of the PSL for a meeting in London last month but none showed up 🤡 pic.twitter.com/BAT0Ac0LDz
IPL टीमें भी नहीं लेंगी भाग
सूत्र ने आगे ये भी बताया कि शुरुआत में वर्ल्ड क्लब इवेंट में पांच टीमें होंगी, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कोई टीम शामिल नहीं होगी. उन्होंने कहा, ‘हालांकि इस इवेंट को BCCI का समर्थन है, लेकिन ओपनिंग चैंपियनशिप में IPL की भागीदारी नहीं होगी.’ सूत्र ने संकेत दिया कि वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि प्रस्तावित सऊदी क्रिकेट लीग के मुकाबले आयोजित किए जा सके.
निजी निवेशक सऊदी लीग को 400 मिलियन डॉलर की शुरुआती इनवेस्टमेंट के साथ फंड करने की योजना बना रहे हैं. लेकिन उन्हें प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वे हर साल टेनिस ग्रैंड स्लैम इवेंट्स की तर्ज पर अपनी लीग को मॉडल करना चाहते हैं.
सूत्र ने बताया कि हाल की बैठक महत्वपूर्ण थी क्योंकि सीईओ ने अपने इवेंट्स के लिए निश्चित विंडो और विदेशी खिलाड़ियों के लिए NOCs की उपलब्धता पर चर्चा की. उन्होंने कहा, “PCB ने भाग नहीं लिया और हैरानी की बात है कि चेयरमैन मोहसिन नकवी भी नियमित रूप से ICC की बैठकों में शामिल नहीं हुए हैं.”