Pakistan loss money in Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने 29 साल बाद किसी ICC इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की थी, लेकिन इससे होने वाले मुनाफे के बजाय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भारी नुकसान उठाना पड़ा. PCB ने इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के लिए 100 मिलियन (लगभग 869 करोड़ रुपये) खर्च किए थे. उम्मीद थी कि इस टूर्नामेंट से बोर्ड को करोड़ों की कमाई होगी, लेकिन हकीकत में उसे करीब 739 करोड़ रुपये का घाटा झेलना पड़ा.
भारत के न जाने से बिगड़ी PCB की प्लानिंग
2021 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के अधिकार हासिल करने के बाद पाकिस्तान ने सबसे पहले रावलपिंडी, लाहौर और कराची के स्टेडियमों के रिनोवेशन में जबरदस्त पैसा लगाया. लेकिन भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया, जिससे PCB को हाइब्रिड मॉडल के तहत 5 मैच दुबई में करवाने पड़े. इस वजह से न सिर्फ अतिरिक्त खर्च बढ़ा, बल्कि पाकिस्तान को उम्मीद के मुताबिक रेवन्यू भी नहीं मिला.
PCB को 739 करोड़ का घाटा
‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी के तीन स्टेडियमों के रिनोवेशन पर 18 बिलियन पाकिस्तानी रुपये (करीब 560 करोड़ रुपये) खर्च किए, जो कि उनके तय बजट से 50% ज्यादा था. इसके अलावा, टूर्नामेंट की तैयारियों में भी 40 मिलियन डॉलर (लगभग 347 करोड़ रुपये) खर्च हुए.
लेकिन कमाई के नाम पर PCB को सिर्फ 6 मिलियन डॉलर (करीब 52 करोड़ रुपये) ही मिले, जो कि होस्टिंग फीस और टिकट सेल्स से आए. नतीजा बोर्ड को 85 मिलियन डॉलर (लगभग 739 करोड़ रुपये) का भारी नुकसान उठाना पड़ा.
टीम के खराब प्रदर्शन ने बढ़ाई मुसीबत
PCB को तब और झटका लगा जब मेजबान पाकिस्तान खुद ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसे भारत और न्यूजीलैंड ने हराया, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने से ब्रॉडकास्टिंग रेवेन्यू भी गिर गया, जिससे PCB की परेशानी और बढ़ गई.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मयंक यादव की वापसी पर बड़ा अपडेट, जानें कब दिखेंगे एक्शन में