ICC Champions Trophy 2025: करीब तीन दशक के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है, लेकिन महज छह दिन के अंदर ही लगातार दो मैच हारकर पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
मोहम्मद रिजवान अगुवाई वाली टीम पहले कराची में हुए ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार गई और फिर एकतरफा मुकाबले में भारत से हार गई. सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के बाद अब PCB की मुश्किलें और भी बढ़ गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, PCB टीम की स्पॉन्सरशिप और ब्रांड वैल्यू खो सकती है.
पाकिस्तान की ब्रांड वैल्यू को झटका?
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें दर्शकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी. इससे PCB के अधिकारी काफी उत्साहित थे. लेकिन अब, जब पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, तो स्टेडियम में फैंस को बनाए रखना एक बड़ा चैलेंज होने वाला है.
PCB के एक अधिकारी के मुताबिक, “क्रिकेट को लेकर पाकिस्तान में जबरदस्त दीवानगी है, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट को एक ब्रांड के रूप में बेचना आसान नहीं होगा.” पाकिस्तान की ब्रांड वैल्यू पर भी इसका सीधा असर पड़ सकता है.
Hosted an ICC tournament after 29 years.
— Sir BoiesX (@BoiesX45) February 24, 2025
•Played 1st match on 19th February.
•Virtually knocked out of the tournament on 23rd February.
•Officially knocked out of the tournament on 24th February.
That's Pakistan cricket for you!#ChampionsTrophy2025
pic.twitter.com/7drT1X8LV9
दो मैच, दो हार और सफर खत्म
पाकिस्तान ने अब तक दो मैच खेले और दोनों में हार का सामना किया. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने हराया, फिर टीम इंडिया ने भी शिकस्त दी. इसके बाद, जब न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया, तो पाकिस्तान आधिकारिक रूप से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया. अब PCB के सामने टूर्नामेंट को रोमांचक बनाए रखने और फैंस को स्टेडियम तक लाने की चुनौती होगी.
After decades, Pakistan finally got the opportunity to host an international tournament.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) February 25, 2025
PCB invested 12.8 billion Pakistani rupees in renovating & upgrading stadiums, likely taking a loan for it as well.
Despite being the host nation, Pakistan traveled to another country to…
PSL को भी हो सकता है नुकसान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन का असर पीएसएल (PSL) पर भी पड़ सकता है. एडवर्टाइजमेंट विशेषज्ञ ताहिर रजा का कहना है कि, “यह कहना आसान है कि पाकिस्तान में क्रिकेट खुद बिकता है, लेकिन ऐसा सच में नहीं है. फैंस, स्पॉन्सर्स, एडवरटाइजर्स और ब्रॉडकास्टर्स की रुचि सीधे टीम के प्रदर्शन से जुड़ी होती है.”
ताहिर रजा ने आगे कहा, “अगर टीम चैंपियंस ट्रॉफी जैसे हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन करती है, तो स्पॉन्सर अपनी इन्वेस्टमेंट संगीत, मनोरंजन या अन्य खेलों में करने लगेंगे.” इससे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के ब्रांड वैल्यू को भी बड़ा झटका लग सकता है.
ये भी पढ़ें-‘ओमान-अमेरिका से भी बदतर!’, भारत से करारी हार के बाद वसीम अकरम का पाकिस्तान टीम पर फूटा गुस्सा