Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम नो हैंडशेक विवाद पर और भी ज्यादा फंसती ही जा रही है. टीम इंडिया के साथ हुए नो हैंडशेक विवाद पर जमकर बवाल हुआ है. यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले जमकर ड्रामा हुआ. पहले पाकिस्तान ने इस मैच में खेले से मना कर दिया. इसके बाद आईसीसी ऑफिशियल, मैच रेफरी और पाकिस्तानी टीम और कप्तान के बीच बातचीत हुई. जिसके बाद पाक टीम मैच खेलने के लिए उतरी.
पाकिस्तान की तरफ से दावा किया गया कि इस दौरान मैच रेफरी ने उनसे माफी मांग ली है लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. पाकिस्तान की तरफ से इस मीटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया, जिसमें कोई आवाज नहीं सुनाई दे रही थी. अब सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार ये एक आईसीसी के नियम का उल्लंघन है है बोर्ड अब पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने का प्लान कर रही है. पाक टीम पर क्या एक्शन हो सकता है जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो…
ये भी पढ़िए- Asia Cup 2025, IND vs OMAN Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे फ्री में लाइव मैच?