---Advertisement---

 
क्रिकेट

क्रिकेट जगत में शोक की लहर, दिग्गज पाकिस्तान क्रिकेटर का हुआ निधन

Wazir Mohammad Dies: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे उम्रदराज पूर्व खिलाड़ी वजीर मोहम्मद का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. मोहम्मद वजीर ने 1952 से 1959 के बीच पाकिस्तान के लिए 20 टेस्ट मैच खेले थे. वह 1952 में पहली बार टेस्ट मैच खेलने वाली पाकिस्तानी टीम के सबसे उम्रदराज जीवित सदस्य थे.

Wazir Mohammad
Wazir Mohammad

Wazir Mohammad Passed Away: पाकिस्तान सबसे उम्रदराज क्रिकेट वजीर मोहम्मद का 13 अक्टूबर को निधन हो गया. 95 साल की उम्र में उन्होंने इंग्लैंड के बर्मिंघम में अंतिम सांस ली. वजीर पाकिस्तान के मशहूर टेस्ट क्रिकेटर्स हनीफ, मुश्ताक और सादिक मोहम्मद के बड़े भाई थे. 1952 से 1959 तक उन्होंने पाकिस्तान के लिए 20 टेस्ट मैच खेले थे. खास बात यह है कि वह 1952 में पहली बार टेस्ट खेलने वाली पाकिस्तानी टीम के सबसे बुजुर्ग जीवित सदस्य थे. उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

मोहसिन नकवी ने जताया दुख

क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वजीर मोहम्मद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में सलाहकार के तौर पर काम किया. इसके बाद वो ब्रिटेन में बस गए, जहां उनका निधन हुआ. PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया और कहा, “वजीर मोहम्मद एक बेहतरीन बल्लेबाज और बहुत ही समझदार इंसान थे. अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को हिम्मत प्रदान करे.”

---Advertisement---

पाकिस्तान के लिए खेलीं कई यादगार पारियां

वजीर मोहम्मद अपने दौर के स्टाइलिश और टेक्निकल बल्लेबाजों में गिने जाते थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए कई शानदार पारियां खेलीं. सबसे यादगार रही 1957-58 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेली गई 189 रनों की पारी, जिससे पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत मिली थी. इसके अलावा, 1954 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भी उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर पाकिस्तान की 42 रनों की जीत में अहम योगदान दिया था.

---Advertisement---

वजीर मोहम्मद का क्रिकेट करियर

वजीर मोहम्मद ने भले ही सिर्फ 7 साल पाकिस्तान के लिए खेला, लेकिन उस दौर में उनका प्रदर्शन और बल्लेबाजी की शैली आज भी क्रिकेट फैंस को याद है. मोहम्मद ने साल 1952 और 1959 के बीच पाकिस्तान के लिए कुल 20 टेस्ट मैच खेले थे. उन्होंने इस दौरान कुल 801 रन बनाए थे. उन्होंने 27.62 की औसत से बल्लेबाजी की थी. मोहम्मद की फर्स्ट क्लास करियर की बात करें, तो उन्होंने 105 मैचों में 40.40 की शानदार औसत से बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है.

ये भी पढ़ें- Women’s World Cup 2025: लगातार दो हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, जानें क्या है समीकरण

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.