---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को मिला मौका, PAK टीम से चल रहा बाहर

Ruturaj Giakwad: यॉर्कशायर ने ऋतुराज गायकवाड़ की जगह पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को काउंटी चैंपियनशिप के लिए टीम में शामिल किया है. ऋतुराज ने हाल ही में निजी कारणों से इस सीजन से हटने का फैसला किया था.

Ruturaj Gaikwad and Imam-ul-haq
Ruturaj Gaikwad and Imam-ul-haq

Ruturaj Gaikwad: एक तरफ शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, तो दूसरी तरफ कुछ भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इन खिलाड़ियों में एक नाम स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का भी था, जिन्हें यॉर्कशायर क्लब ने 5 काउंटी मैचों के लिए साइन किया था.

ऋतुराज 22 जुलाई को काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू करने वाले थे, लेकिन इसके कुछ दिन पहले ही निजी कारणों के चलते उन्होंने अचानक टीम से हटने का फैसला किया. जिसके बाद टीम उनका रिप्लेसमेंट तलाश कर रही थी. वहीं, अब यॉर्कशायर ने उनकी जगह एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी?

---Advertisement---

ऋतुराज की जगह इमाम-उल-हक को मिला मौका

यॉर्कशायर ने ऋतुराज गायकवाड़ की जगह पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को टीम में शामिल किया है. 28 साल के इमाम अब यॉर्कशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप और मेट्रो वन-डे कप में खेलेंगे. इससे पहले इमाम 2022 में समरसेट के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्हें इंग्लिश परिस्थितियों का अच्छा अनुभव है.

अब वह 22 जुलाई को स्कारबोरो में मौजूदा चैंपियन स्कारबोरो में सरे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे और चैंपियनशिप के अंत तक यॉर्कशायर टीम से जुड़े रहेंगे. बता दें कि, यॉर्कशायर की टीम इस समय काउंटी चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 जीते और 4 में हार का सामना किया, जबकि 3 ड्रॉ के साथ 91 अंक हासिल किए हैं.

---Advertisement---

इमाम के जुड़ने से खुश यॉर्कशायर के जनरल मैनेजर

यॉर्कशायर के क्रिकेट जनरल मैनेजर गेविन हैमिल्टन ने इमाम के शामिल होने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि इमाम हमारी टीम का हिस्सा बने हैं और वह तुरंत मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. ऋतुराज के न खेल पाने से हमें निराशा हुई, लेकिन इमाम जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी का होना हमारे लिए फायदेमंद है. उनका शानदार रिकॉर्ड और इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट का अनुभव हमें सीजन के अंत तक मजबूती देगा.”

इमाम-उल-हक का क्रिकेट करियर

इमाम-उल-हक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अब तक 24 टेस्ट मैचों में 37.33 की औसत से 1568 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 75 मैचों में 47.04 की औसत से 3152 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं.

इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तान के लिए दो T20I मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 21 रन बनाए हैं. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट प्रेसिडेंट्स कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था. फिलहाल इमाम पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार अप्रैल 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था.

ये भी पढ़ें- LA 2028 ओलंपिक में भी नहीं होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर? सामने आई बड़ी वजह

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.