WTC Points Table में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को पछाड़ा, सिर्फ एक जीत से दूसरे पायदान पर किया कब्जा
WTC Points Table: लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 93 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत से पाकिस्ता को WTC पॉइंट्स टेबल में बड़ा फायदा हुआ है और टीम भारत को पछाड़ते हुए सीधे दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

WTC 2025-27 Points Table: पाकिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 93 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के सामने 277 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन मेहमान टीम सिर्फ 183 रन पर ही सिमट गई.
पाकिस्तान की इस जीत में स्पिनर नोमान अली ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कुल 10 विकेट अपने नाम किए. इस जीत से पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में बंपर फायदा मिला है. WTC 2025-27 में यह पाकिस्तान की पहली जीत है और इसी के साथ उसने पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका और भारत को पछाड़ते हुए सीधे दूसरे पायदान पर कब्जा कर लिया है.
पाकिस्तान ने WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को पछाड़ा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 साइकिल में पाकिस्तान यह टेस्ट सीरीज है, जिसके पहले मुकाबले में ही टीम ने साउथ अफ्रीका का हराकर कमाल कर दिया है. इस जीत से पाकिस्तानी टीम को 12 अंक मिले और 100 PCT के साथ पॉइंट्स टेबल में सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. इससे पहले पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे मौजूद था. हालांकि, अब पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका को पीछे छोड़ दिया है.
WTC पॉइंट्स टेबल में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों के बाद 36 अंक और 100 PCT के साथ पहले स्थान पर काबिज है. इसके बाद पाकिस्तान के दूसरे नंबर पर आने से श्रीलंका तीसरे नंबर पर खिसक गई है. श्रीलंका ने पास दो मैचों के बाद 16 अंक और 66.670 PCT है. वहीं, भारतीय टीम टेबल में तीसरे स्थान से चौथे नंबर पर आ गई है. भारत ने इस चक्र में अब तक 7 मैच खेले हैं और 4 मैच जीते हैं. भारत के खाते में अभी 52 अंक और 61.900 PCT है. इसके बाद पांचवें नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जिसके पास 26 अंक और 43.330 PCT है.
ऐसा रहा मैच का हाल
लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इमाम उल हक (93) और सलमान आगा (93) की शानदार पारियों के बदौलत पाकिस्तान ने पहली पारी में 398 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 269 रन बना सकी और पाकिस्तान को 129 रनों की बढ़त मिल गई. वहीं, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 167 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 277 रनों का टारगेट दिया.
हालांकि, साउथ अफ्रीका की टीम 183 रनों पर ही ढेर हो गई और 93 रनों से हार गई. डेवाल्ड ब्रेविस (54) और रियान रिकेल्टन (45) को छोड़कर कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. पाकिस्तान की इस जीत में नोमान अली के अलावा शाहीन अफ्रीदी ने अहम भूमिका निभाई. दूसरी पारी में नोमान और शाहीन दोनों ने 4-4 विकेट चटकाए. जबकि साजिद खान 2 विकेट लेने में सफल रहे.
PAKISTAN BEAT SOUTH AFRICA BY 94 RUNS IN THE FIRST TEST. 🇵🇰🔥
— Sheri. (@CallMeSheri1_) October 15, 2025
– Noman and Shaheen the champions. 👌 pic.twitter.com/uLaTlawoHr