NZ vs PAK: पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का विवादों से पुराना नाता रहा है. पाकिस्तान के खिलाड़ी अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कर ही देते हैं कि सोशल मीडिया पर बवाल मच जाता है. ऐसा ही कुछ नजारा शनिवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद देखने को मिला.
पाकिस्तान के ऑलराउंडर खुशदिल शाह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में हार के बाद अपना आपा खो बैठे. माउंट माउंगानुई के बे ओवल में हुए इस मुकाबले में हारने के बाद खुशदिल कुछ फैंस की तरफ गुस्से में दौड़ पड़े. पाकिस्तानी क्रिकेटर और फैंस के बीच जमकर झड़प हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
फैंस से भिड़े खुशदिल शाह
दरअसल, पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 43 रनों से हार झेलनी पड़ी. T20I में 4-1 की करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम वनडे सीरीज में भी 0-3 से क्लीन स्वीप हो गई. इस शर्मनाक हार के बाद कुछ फैंस पाक टीम पर तंज कसने शुरू कर दिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फैंस अफगानिस्तान के सपोर्टर थे और बार-बार कमेंट कर रहे थे, जिससे खुशदिल शाह का पारा चढ़ गया.
गुस्से में खुशदिल सीधे उन फैंस की तरफ दौड़ पड़े, लेकिन सिक्योरिटी ने उन्हें रोक लिया और बात बिगड़ने से पहले खुशदील को वहां से उठाकर ले गए. वायरल वीडियो में भी फैंस को खुशदील से कुछ कहते देखा जा सकता है कि. हालांकि, बाद में खुशदिल को समझा-बुझाकर शांत किया गया और दूसरी ओर फैंस को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
Pakistani cricketer Khushdil Shah got beaten in the New Zealand ☠️😂🤣 pic.twitter.com/1m8Qyfz8P9
— BALA (@erbmjha) April 5, 2025
PCB ने जारी किया बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले में आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि विदेशी दर्शकों ने खिलाड़ियों के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसे टीम मैनेजमेंट ने बिल्कुल भी ठीक नहीं माना. बोर्ड ने कहा, “मैच के दौरान कुछ दर्शक खिलाड़ियों पर बेहूदा कमेंट्स कर रहे थे. जब पाकिस्तान विरोधी नारे लगने लगे तो खुशदिल शाह ने बीच में दखल देकर उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा. जवाब में अफगान फैंस ने और भी भड़काऊ बातें करनी शुरू कर दीं, जिससे माहौल और बिगड़ गया. इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने इस पूरे मामले की शिकायत की, तो स्टेडियम अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए उन दर्शकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया.”
Khushdil Shah was held back after reacting to comments from the crowd during the 3rd ODI. pic.twitter.com/FcI56gmjMT
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) April 5, 2025
वनडे में भी क्लीन स्वीप हो गया पाकिस्तान
T20 के बाद वनडे में भी पाकिस्तान की कहानी वैसी ही रही. तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 42 ओवर में 264 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 221 रन पर ढेर हो गई. बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 37 रन जोड़े, लेकिन बाकी बल्लेबाजों से कुछ खास नहीं हो पाया. इस तरह पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 और T20I में पहले ही 4-1 की करारी हार झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: सनराइजर्स के घर में गुजरात के शेर देगें कड़ी टक्कर? जानें हेड टू हेड में किसा पलड़ा भारी