बाबर आजम IN, रिजवान OUT, पाकिस्तान ने ICC को सौंपा T20 World Cup 2026 का प्रोविजनल स्क्वाड
T20 World Cup 2026: पाकिस्तान की तरफ से आगामी टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी को प्रोविजनल स्क्वाड की लिस्ट सौंप दी है. इस स्क्वाड में बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी को जगह मिली है तो वहीं मोहम्मद रिजवान को पत्ता कट गया है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के बार फाइनल 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा.
T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से टी20 विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में होने जा रहा है. इसके लिए कुछ टीमों की तरफ से 15 खिलाड़ियों वाले स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया गया है तो वहीं पाकिस्तान की तरफ से 20 खिलाड़ियों वाले प्रोविजनल स्क्वाड की लिस्ट आईसीसी को सौंपी गई है. आईसीसी की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन के अंदर ही पाक टीम ने इस लिस्ट को भेज दिया है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस लिस्ट में कई बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं तो वहीं टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान को स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है. टीम के हेड कोच के ऊपर जिम्मेदारी होगी कि अब वो इसमें से 15 खिलाड़ियों का चुनाव करें.
🚨 PCB has sent the provisional squad for the T20 World Cup to the ICC. (Geo News)
– Babar, Shaheen & Rauf part of the squad. pic.twitter.com/rDSrJ0rjbs---Advertisement---— Sheri. (@CallMeSheri1_) January 3, 2026
बाबर-शाहीन को मिली जगह
पाकिस्तान के प्रोविजनल स्क्वाड की लिस्ट में बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी को जगह मिली है. इसी के साथ तेज गेंदबाद हारिस रऊफ को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए चुने गए अधिकतर खिलाड़ी विश्व कप टीम का हिस्सा हैं. श्रीलंका सीरीज में वापसी कर रहे ऑलराउंडर शादाब खान को भी इस टीम में जगह मिल रही है. लंबे समय के बाद वो टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में वापसी करेंगे. इसी के साथ पाक टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने वाली है, जिसे देखते हुए मैनेजमेंट ने स्पिन गेंदबाजों को तरजीह दी है.
बिग बैश में खेल रहे कई पाकिस्तानी खिलाड़ी
पाकिस्तान की टीम आगामी विश्व कप से पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है और साथ ही कई बड़े खिलाड़ी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद पीसीबी की तरफ से विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों का ऐलान भी कर दिया जाएगा. ऐसे में इस सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर उनकी टीम में जगह काफी हद तक निर्भर करेगी. पाकिस्तान को भारत के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.