Pakistan Probable Squad for Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट 8 टीमों के बीच यूएई में खेला जाएगा. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा. वहीं, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. एशिया कप का खिताब जीतने के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियां जुट गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) जल्द ही एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर सकती है. एशिया कप के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ युवा स्टार को मौका मिलने की उम्मीद है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की टी20 टीम वापसी होने की उम्मीद है. बाबर और रिजवान पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. वहीं, चोट के कारण शादाब खान का इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल लग रहा है, जबकि सलामी बल्लेबाज फखर जमान को लेकर भी संशय बना हुआ है. बोर्ड को उम्मीद है कि फखर टूर्नामेंट से पहले फिट हो जाएंगे. उनके अलावा हसन नवाज और साहिबजादा फरहान को भी पाकिस्तानी टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा बल्लेबाजी विभाग में सैम अयूब, मोहम्मद हारिस और सलमान अली आगा भी मोर्चा संभाल सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.