---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC Rankings: चार 0 बनाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हार्दिक पांड्या को छोड़ा पीछे, छीना नंबर-1 का ताज

ICC Rankings: आईसीसी की ताजा टी20I रैंकिंग में भारतीय स्टार ऑलराउंडर को बड़ा झटका लगा है. लंबे समय से नंबर-1 ऑलराउंडर रहे हार्दिक को पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पीछे छोड़ दिया है और रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है.

Hardik Pandya
Hardik Pandya

ICC T20I Rankings: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. एशिया कप के खत्म होने के बाद आईसीसी ने बुधवार को टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग जारी की है. आईसीसी की नई रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बड़ा झटका लगा है. लंबे समय से नंबर-1 पर काबिज रहे हार्दिक को पाकिस्तान के युवा ऑलराउंडर सैम अयूब ने पीछे छोड़ दिया है. बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे अयूब अब टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

हार्दिक पांड्या को पछाड़ सैम अयूब बने नंबर-1 ऑलराउंडर

आईसीसी की ताजा टी20I रैंकिंग में पाकिस्तान के सैम अयूब ने भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पछाड़ नंबर-1 का ताज अपने नाम कर लिया है. अयूब अपने करियर में पहली बार रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. हालांकि, एशिया कप 2025 में सैम अयूब का बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. अयूब ने सात पारियों में सिर्फ 37 रन बनाए और चार बार शून्य पर आउट हुए.

---Advertisement---

लेकिन अयूब ने गेंदबाजी से काफी शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए. उन्होंने 7 मैचों में 16 की औसत से 8 विकेट हासिल किए. इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईसीसी रैंकिंग में चार पायदान का फायदा हुआ है और वह सीधे नंबर-1 पर पहुंच गए हैं. अयूब के खाते में 241 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं.

हार्दिक को एक स्थान का नुकसान

वहीं, हार्दिक पांड्या को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. हार्दिक के पास 233 रेटिंग पॉइंट्स हैं और वे अब दूसरे पायदान पर आ गए हैं. एशिया कप 2025 में उन्होंने कुल 6 मैच खेले और 4 विकेट चटकाए. वहीं, चोट के कारण वह फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाए, जिसकी वजह उनकी रैंकिंग में गिरावट आई है.

हालांकि, हार्दिक के पास फिर से नंबर-1 पर कब्जा जमाने का मौका है. वह अक्टूबर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके फिर से नंबर-1 का ताज अपने नाम कर सकते हैं. वहीं, रैंकिंग में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 231 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे और नेपाल के दीपेंद्र सिंह 214 अंक के साथ चौथे पायदान पर हैं. जबकि जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा 201 अंक के साथ 5वें पायदान पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs WI: इस चैनल पर देखने मिलेगी टीम इंडिया की सीरीज, जानें कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.