Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान कब करेगा टीम का ऐलान? बाबर आजम की होगा वापसी! सामने आया बड़ा अपडेट
Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान कर सकती है. पाकिस्तान की टीम एशिया कप से पहले अफगानिस्तान और यूएई के बीच एक T20 ट्राई सीरीज खेलेगी, जिसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.

Asia Cup 2025: एशियाई क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप के 17वें सीजन का बिगुल बज चुका है. एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है, जिसकी शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के अलावा, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, हांगकांग और यूएई हिस्सा लेंगी.
इस बार एशिया कप मेजबानी भारत के हाथों में है, लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू यूएई और अबूधाबी में होगा. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर दुनिया भर के फैंस काफी उत्साहित हैं. इस बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) जल्द ही एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर सकता है.
पाकिस्तान कब चुनेगा एशिया कप की टीम?
क्रिकेट पाकिस्तान के रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अगस्त के दूसरे हफ्ते में T20 ट्राई सीरीज और एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर सकता है. PCB ने इस हफ्ते पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच एक T20 ट्राई सीरीज का ऐलान किया था, जो 29 अगस्त से 7 सितंबर तक शारजाह में खेला जाएगा. यह सीरीज एशिया कप की तैयारी के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है.
ऐसे में माना जा रहा है कि ट्राई सीरीज में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी एशिया कप टीम का भी हिस्सा होंगे. हालांकि, ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि सिलेक्टर्स उसी टीम के साथ जाने वाले हैं जो हाल ही में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी.
बाबर आजम की होगी वापसी?
पाकिस्तन के सलामी बल्लेबाज फखर जमान वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के शिकार हो गए थे. इस चोट के कारण वो ट्राई सीरीज और एशिया कप से बाहर हो सकते हैं. इसी वजह से PCB ने उन्हें फ्लोरिडा से लाहौर बुलाकर नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेज दिया है, जहां वो अब रिहैब में हैं. फखर की वापसी अब इस बात पर टिकी है कि वो कितनी जल्दी रिकवर होते हैं. अगर फखर जमान चोट से नहीं उबरते और एशिया कप से बाहर हो जाते हैं, तो फिर पूर्व कप्तान बाबर आजम की टी20 टीम में वापसी हो सकती है.
उनकी मौजूदगी से पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप को अच्छा बूस्ट मिलेगा. बता दें कि, बाबर टी20 क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार 13 दिसंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. बाबर पाकिस्तान के लिए अब तक 128 टी20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.83 की औसत और 129.22 के स्ट्राइक रेट से 4223 रन बनाए हैं.
एशिया कप से पहले पाकिस्तान खेलेगा ट्राई सीरीज
एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक UAE में खेला जाएगा. इसमें आठ टीमें होंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप A में पाकिस्तान, भारत, यूएई और ओमान हैं, जबकि ग्रुप B में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और हांगकांग को रखा गया है. पाकिस्तान अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ शुरू करेगा. फिर 14 सितंबर को भारत से मुकाबला होगा, जिसपर सबकी निगाहें होंगी.
इससे पहले पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान और यूएई के साथ T20 ट्राई सीरीज खेलेगी. ये टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक शारजाह में खेला जाएगा. हर टीम एक-दूसरे से दो बार भिड़ेगी और फिर टॉप दो टीमें 7 सितंबर को फाइनल में आमने-सामने होंगी.
T20 ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल
- 29 अगस्त: पाकिस्तान vs अफगानिस्तान
- 30 अगस्त: पाकिस्तान vs यूएई
- 1 सितंबर: अफगानिस्तान vs यूएई
- 2 सितंबर: पाकिस्तान vs अफगानिस्तान
- 4 सितंबर: पाकिस्तान vs यूएई
- 5 सितंबर: अफगानिस्तान vs यूएई
- 7 सितंबर: फाइनल
नोट- सभी मैच शारजाह स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होंगे.
🚨 HERE IS THE FULL SCHEDULE OF ASIA CUP 2025 🚨 pic.twitter.com/YLYw0fLnM1
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 26, 2025