LA Olympics 2028: खेल के सबसे बड़े मंच पर नहीं होगा पाकिस्तान, जानिए आखिर क्यों कट सकता है पत्ता?
LA Olympics 2028: ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी हो रही है. इसमें मेंस और वुमेंस की कैटेगरी से 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने ऐसा क्वालीफिकेशन प्रोसेस बनाया है, जिससे पाकिस्तान का पत्ता कटना तय माना जा रहा है.

LA Olympics 2028: 128 साल के लंबे इंतजार के बाद ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इसको लेकर काफी उत्साहित हैं. लॉस एंजेलिस में होने वाले 2028 ओलंपिक में क्रिकेट टूर्नामेंट भी होगा, जिसमें मेंस और वुमेंस कैटेगरी की 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी. इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग सकता है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कौन-कौन सी टीमें ओलंपिक में हिस्सा ले सकती हैं और इससे पाकिस्तान का पत्ता कटना तय है.
ICC की मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला
फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और IOC की ओर से कोई क्वालीफिकेशन प्रोसेस का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन द गार्डियन की रिपोर्ट की मानें तो, जुलाई में सिंगापुर में हुई सलाना बैठक (AGM) में आईसीसी ने क्वालीफिकेशन प्रोसेस को अंतिम रूप दिया है. इसमें रीजनल क्वालीफिकेशन को तरजीह दी गई है, जिसके तहत पांच महाद्वीपों एशिया, ओशिनिया, अफ्रीका, यूरोप और अमेरिका से 1-1 टीम हिस्सा लेंगी.
हालांकि, छठी टीम कहां से खेलेगी, उसका सेलेक्शन प्रोसेस अभी तय नहीं किया गया है. ओलंपिक एक वैश्विक आयोजन है और इसी वजह से आईसीसी चाहता है कि इसमें सभी की भागीदारी हो. लेकिन आईसीसी के इस फैसले से पाकिस्तान का बड़ा झटका लगना तय है.
🚨 NO PAKISTAN TEAM IN 2028 OLYMPICS 🚨
– "The Pakistan Cricket Team is likely to miss out on the 2028 Los Angeles Olympics after the ICC confirmed the qualification scenario during its AGM in Singapore." (The Guardian). pic.twitter.com/E5yLoQoq9Q---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) July 31, 2025
पाकिस्तान का कटेगा पत्ता!
गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया से भारत, ओशिनिया से ऑस्ट्रेलिया, यूरोप से इंग्लैंड और अफ्रीका से साउथ अफ्रीका को ओलंपिक 2028 में अपनी मौजूदा आईसीसी T20 रैंकिंग के आधार पर जगह मिलेगी. वहीं, मेजबान होने के नाते अमेरिका क्रिकेट टीम को ओलंपिक में डायरेक्ट एंट्री मिल जाएगी.
T20I रैंकिंग में टीम इंडिया 271 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर काबिज है, जबकि पाकिस्तान टीम 7वें पायदान पर मौजूद है और उसकी रेटिंग पॉइंट 229 हैं. ऐसे में जब एशिया से भारतीय टीम को ओलंपिक में एंट्री मिलती है, तो पाकिस्तान का पत्ता कट जाएगा, क्योंकि एक रिजन से सिर्फ एक ही टीम ओलंपिक में हिस्सा ले सकती है.
128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी
गौरतलब है कि ओलंपिक में 128 साल पहले 1900 में क्रिकेट खेला गया था. तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें ब्रिटेन ने 158 रनों से जीत दर्ज की थी और गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.