ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बड़े बदलाव करने की तैयारी में है. PCB चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद मुख्य कोच आकिब जावेद और कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है.
मोहम्मद रिजवान की अगुआई में पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने के छह दिन बाद ही ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई, जिसके बाद अब कोचिंग स्टाफ पर गाज गिरने वाली है.
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम बुरी तरह फेल
पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार झेलनी पड़ी थी, वहीं दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इन लगातार दो हारों के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई थीं और सोमवार को न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर 5 विकेट की जीत ने उनके बाहर होने पर मुहर लगा दी. न्यूजीलैंड और भारत ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बना ली, जबकि मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
आकिब जावेद की विदाई तय?
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, PCB अब मौजूदा मुख्य कोच आकिब जावेद को हटाने की तैयारी में है. पिछले साल गैरी कर्स्टन की बर्खास्तगी के बाद जावेद को अंतरिम व्हाइट-बॉल कोच नियुक्त किया गया था. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते बोर्ड अब कोचिंग स्टाफ में बदलाव करना चाहता है.
PCB के एक सूत्र ने कहा, “टीम के प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचना हो रही है. बोर्ड ने अभी यह तय नहीं किया है कि रेड-बॉल और व्हाइट-बॉल के लिए अलग-अलग कोच होंगे या नहीं, लेकिन इतना तय है कि चैंपियंस ट्रॉफी के खराब प्रदर्शन के बाद सपोर्ट स्टाफ में बदलाव किया जाएगा.”
नए कोच की तलाश में PCB
पिछले साल PCB ने जेसन गिलेस्पी को हटाकर आकिब जावेद को रेड-बॉल टीम का कोच भी बनाया था. उनकी कोचिंग में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उनका कार्यकाल जल्द ही खत्म होने वाला है.
अब PCB के सामने स्थायी कोच नियुक्त करने की चुनौती होगी. बोर्ड को यह तय करना है कि क्या वे किसी विदेशी कोच को लाएंगे या फिर किसी पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी को टीम की जिम्मेदारी सौंपेंगे. आने वाले दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और सबकुछ