Pakistan vs Nepal: ऑस्ट्रेलिया में चल रही टॉप एंड टी20 सीरीज में 22 अगस्त को डार्विन में पाकिस्तान शाहीन और नेपाल की टीम के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने जीत तो दर्ज की, लेकिन इसके लिए उन्हें आखिरी गेंद तक इंतजार करना पड़ा. पाकिस्तान शाहीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे. इसके जवाब में नेपाल की टीम ने 20 ओवर 143 रन बना सकी और पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन से जीत मिली. मैच के आखिरी ओवर में गजब का रोमांच देखने को मिला.
नेपाल को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन चाहिए थे और तब क्रीज पर कुशल मल्ला और दीपेंद्र सिंह थे. वहीं, पाकिस्तान की ओर से स्पिनर फैजल अकरम आखिरी ओवर करने आए, जिनकी पहली गेंद पर कुशल ने एक रन लेकर दीपेंद्र सिंह को स्ट्राइक दे दी. दूसरी गेंद पर दीपेंद्र ने 3 रन बनाए. लेकिन तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कुशल अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं चौथी गेंद कोई रन नहीं आया और 5वीं गेंद एक रन लिया. अब नेपाल को एक गेंद पर जीत के लिए 3 रन बनाने थे. आखिरी गेंद पर दीपेंद्र ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री पर उसे पकड़ लिया गया और नेपाल की टीम सिर्फ एक रन ही बना सकी और एक रन से हार गई. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.