ICC Rankings: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. बुमराह 882 रेटिंग के साथ ताजा रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. बीते काफी लंबे समय से उनकी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में बादशाहत बनी हुई लेकिन अब एक पाकिस्तानी खिलाड़ी उनके बेहद करीब पहुंचता हुआ नजर आ रहा है. 39 साल के पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज नोमान अली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.
इस सीरीज में नोमान अली सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने खेले 2 मैचों में 97 ओवर की गेंदबाजी की है और 14 विकेट हासिल किए हैं. इसी के साथ उन्होंने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई और छठे पायदान से सीधे दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…