Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एशिया कप 2025 के लिए पाक टीम का ऐलान कर दिया गया है. 17 खिलाड़ियों की इस टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी सलमान अली आगा को सौंपी गई है. हालांकि बतौर कप्तान पाकिस्तान के लिए उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने 18 मैचों में टीम के लिए कप्तानी की है जिसमें से केवल 9 मैचों में ही टीम को जीत मिली है.
इसी के साथ एशिया कप के लिए इस बार बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. दोनों ही खिलाड़ियों के बिना पाक टीम अधूरी सी नजर आ रही है. इन दोनों टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
इसके अलावा टीम सामने आने के बाद सवाल खड़ा हो रहा है कि शाहीन शाह अफरीदी को टीम में क्यों रखा जा रहा है. उन्होंने कब आखिरी बार पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जो कि वो लगातार टीम का हिस्सा बने हुए हैं. इसके अलावा नसीम शाह को टीम में जगह क्यों नहीं मिल रही है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…