Asia Cup 2025: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बाहर, एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान
Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है. एक बार फिर से मैनेजमेंट ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर रखा है. यहां देखें पूरा स्क्वाड

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप का टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर सभी एशियाई टीमें तैयारियों में जुटी हुईं हैं. इसी बीच एशिया कप और यूएई ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस बार पीसीबी की तरफ से 17 खिलाड़ियों के स्क्वाड को इसके लिए चुना गया है. इसमें हैरानी वाली बात ये है कि स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिल पाई है. पाकिस्तान ने एक बार फिर से युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला है. टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है.
Pakistan have named their squad for the Asia Cup and the UAE tri-series.
They add pace bowlers Mohammad Wasim and Salman Mirza to the squad that faced West Indies pic.twitter.com/H6lh5DjoWw---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 17, 2025
सलमान आगा की कप्तानी में उतरेगी पाक टीम
पीसीबी ने एशिया कप के लिए एक बार फिर से युवा सलमान अली आगा की कप्तानी पर भरोसा दिखाया है. टीम ने अब तक उनकी कप्तानी में 19 मैच खेले हैं, जिसमें से 9 मैचों में जीत तो 9 मैचों में हार का सामना किया है. उनकी कप्तानी की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के साथ हुई. सलमान आगा ने टीम को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसी टीमों के खिलाफ जीत तो दिलाई है लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के सामने पाक टीम फुस्स हो जाती है.
बाबर-रिजवान को नहीं मिली जगह
पाकिस्तान मैनेजमेंट ने एक बार फिर से टी20 टीम से स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दिसंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों ने आखिरी बार पाक टीम के लिए टी20 मैच खेला था. पाक टीम टी20 में तेज तर्रार क्रिकेट खेलना चाह रही है और इसके चलते ये दोनों टीम में फिट नहीं हो पा रहे हैं.
बाबर ने पाकिस्तान के लिए 128 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 39.83 की औसत से 4223 रन बनाए हैं. रिजवान ने भी टीम के लिए 106 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 47.41 की औसत से 3414 रन बनाए हैं.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रउफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, वसीम जूनियर, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मोकिम